वर्तमान में यदि हम लोग दुनिया को देखें तो आज का समय दुनिया के लिए कहीं से भी सही नहीं चल रहा है, आज के दौर में कहीं दुनिया के किसी देश में बम धमाके हो रहें हैं तो कहीं लड़ाइयां चल रही हैं। देखा जाए तो आज के समय में दुनिया में उथल-पुथल मची हुई है और ये दुनिया के किसी न किसी बड़े परिवर्तन के प्रतीक ही हैं। हालही में एक भविष्यवाणी सामने आई है जिसको जानकार आप और भी ज्यादा परेशान हो उठेंगे, यह भविष्यवाणी कुछ ईसाई समूहों ने सामूहिक रूप से की है। इन समूहों की मानें तो अगले साल यानि 2017 से दुनिया के अंत की शुरुआत शुरू हो जाएगी। भविष्यवाणी करने वाले इस ईसाई समूह के अनुसार 2017 में अमेरिका में होने वाले पूर्ण चंद्रग्रहण के बाद दुनिया में तबाही की और बढ़ जाएगी।
Image Source:
क्यों आएगी तबाही –
दुनिया का अंत 2017 से ही क्यों शुरू हो जाएगा इस बारे में ईसाई समूहों ने अपनी मान्यता के अनुसार तर्क दिया है कि “इजराइल की स्थापना को 70 साल हो चुके हैं। 70 साल पहले एक Biblical Generation की शुरुआत हुई थी जो कि अगले वर्ष खत्म होने वाली है। एक नई शुरुआत के लिए यह अंत होना स्वाभाविक है।”
Image Source:
इसके अलावा 12वीं सदी के यहूदी गुरु ने भी भविष्यवाणी की थी उनके अनुसार 2017 में अमेरिका में होने वाला चंद्रग्रहण इस दुनिया के अंत की शुरुआत तय कर देगा। ईसाई समूहों की मानें तो 2017 में शुरू होने वाली तबाही का दरवाजा पूर्ण रूप से 2024 में खुल जाएगा और दुनिया का पूरी तरह से अंत हो जाएगा। दूसरी और चर्च का कहना है कि यदि इस प्रकार की कोई चीज होनी होती तो इसके लक्षण पहले से ही दिखाई देने शुरू हो जाते पर ऐसा कुछ भी नहीं है इसलिए चर्च इस प्रकार की बातों का समर्थन नहीं करता है लेकिन ये बात हम सब को जान लेनी चाहिए कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है और जो चीज प्रकट होती है उसका अंत भी निश्चित होता है, 2024 में दुनिया खत्म हो या न हो पर एक दिन तो अवश्य ही हो जाएगी।