आज हम आपको बताने जा रहें हैं एक ऐसी महिला के बारे में जिसने 100 साल की उम्र में अपनी पढ़ाई पूरी की और उसको हाई स्कूल का डिप्लोमा दिया गया। इस महिला का नाम “क्लेर पिस्सिउटो” है जो की अमेरिका के मैसाचुसेट्स राज्य में रहती है। इस महिला को 80 साल के लंबे इंतजार के बाद में हाई स्कूल का डिप्लोमा मिला। असल में यह महिला जब अपने स्कूल से समय में थी तब सारा देश वैश्विक मंदी के दौर से गुजर रहा था, इसलिए इसके माता-पिता ने इस महिला की पढ़ाई छुड़वाकर इसको काम में लगा दिया, ताकि घर में कुछ पैसा आ सके, हालांकि उस समय इस महिला के भाइयों को पढ़ाई करने की छूट घर वालो ने दे रखी थी। उस समय इस महिला ने फैक्ट्री में कार्य किया तथा पैसा जुटाने में लग गई, पर पढ़ाई पूरी करने की ललक इस महिला के मन में हमेशा बनी रहती थी इसलिए यह महिला इनसाइक्लोपीडिया तथा शब्दकोष से कुछ न कुछ हमेशा सीखती रहती थी।
Image Source:
क्लेर पिस्सिउटो ने अपने माता-पिता से इस बात को कहा की लड़कियों को भी लड़को जैसा ही पूरा अधिकार मिलना चाहिए, पर क्लेर पिस्सिउटो अब काम करना शुरू कर चुकी थी, इसलिए वे अपने काम में ही लगी रही। क्लेर पिस्सिउटो की बेटी भी अब 59 साल की हो चुकी हैं वो इस बारे में कहती है कि “वो हमेशा से ही चाहती थीं कि उनकी मां अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर लें। फिर एक दिन उन्होंने क्लेर को तोहफे में एक काले गाउन के साथ नॉर्थ रीडिंग पब्लिक स्कूल का डिप्लोमा उनके हाथ में थमा दिया।”