वैसे तो शराब को पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता ही है, पर आज हम आपको एक ऐसी शराब के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं, जिसके उपयोग से आप खुद को लंबे समय तक जवान बनाए रख सकते हैं। हालांकि हम यह नहीं कह रहें हैं कि शराब पीना आपको लाभ पहुंचाता है पर हम इस शराब को बनाने वाले लोगों के उस दावे के बारे में आपको जानकारी दे रहें हैं जो की इसके निर्माणकर्त्ता कर रहे हैं। जी हां, यह सच है कि इस शराब को बनाने वाले लोगों ने यह दावा किया है कि यदि आप इस शराब का उपयोग करेंगे तो आप ज्यादा समय तक जवान बने रहेंगे, इस शराब का नाम “Anti-aGin” शराब है।
 Image Source:
Image Source:
इसको बनाने वाली कंपनी ने दावा किया है कि उन्होंने इस शराब में 40 प्रतिशत collagen की मात्रा मिलाई है, यहां हम आपको जानकारी के लिए यह बता दें कि collagen वह तत्व होता है जो की मानव की स्किन को उसके शरीर से चिपकाए रखता है। यह तत्व उम्र बढ़ने के साथ कम हो जाता है, जिसके कारण ज्यादा उम्र में स्किन काफी ढीली पड़ जाती है। collagen की इस 40 प्रतिशत मात्रा मिलाने के कारण ही कंपनी यह कह रही है कि यदि आप उनकी शराब पीएंगे तो आप ज्यादा समय तक जवान रह सकेंगे। Anti-aGin नामक इस शराब को UK के Warner Leisure Hotels ने निर्मित किया है और वर्तमान में यह 34.99 पौंड में बिक रही है। खैर, इसका दूसरा पक्ष यह भी हो सकता है कि यह कंपनी की मार्केटिंग स्ट्रेटजी का हिस्सा हो, जो भी हो यह बात अपने आप में सही है कि शराब को किसी भी रूप में पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता ही है।
