अपनी दुनिया में जीवों की इतनी प्रजातियां हैं कि आज तक उनकी सही से गणना नहीं हो पाई है, भले ही आज हम वैज्ञानिक युग में जी रहें हों, लेकिन आज भी कई ऐसे जीव देखने को कभी-कभी मिल जाते हैं, जिनके बारे में हम कभी सोच भी नहीं सकते। हालही में भी एक ऐसा ही जीव देखने को मिला है। आइये जानते हैं इसके बारे में। इस जीव का नाम “इलेक्मे टोबिनी” है और इसको कैलिफॉर्निया में खोजा गया है। वैसे तो इस जीव में कई खासियतें हैं पर इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह जीव अपने शरीर में 4 प्राइवेट पार्ट और 414 पैर रखता है।
Image Source:
यह एक जहरीला जीव है तथा इसके शरीर में लगभग 200 जहरीली ग्रंथियां हैं। सबसे बड़ी बात तो इसके शरीर में 4 प्राइवेट पार्ट का होना है और इससे बड़ी अचरज की बात यह है कि यह अपने पैरों की सहायता से ही अपने प्राइवेट पार्ट्स का निर्माण कर लेता है। वर्तमान में किसी वैज्ञानिक ने अभी यह खुलासा नहीं किया है कि यह जीव उनको आखिर कहां मिला है, पर लोगों का कहना है कि यह 750 पैरों वाले तथा एक प्राइवेट पार्ट वाले जीव “पेनिपीस” की ही किसी अन्य प्रजाति का जीव लग रहा है। 414 पैर तथा 4 प्राइवेट पार्ट्स का यह जीव सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है तथा इसकी फोटो काफी वायरल की जा रही हैं।