आज तक आपने कंस्ट्रक्शन साइट पर कई ट्रक को देखा होगा। अमुमन भारी सामानां को उठाने के लिए इन वाहनों को प्रयोग में लाया जाता हैं। लेकिन आज हम आपको जिस ट्रक के बारे में बताने जा रहें हैं उसे आप देखकर हैरान हो जाओगे। यह ट्रक इतना बड़ा है कि यह किसी भी हेलीकॉप्टर को आसानी से टक्कर दे सकता है।
Image Source:
आज हम आपको जिस ट्रक की जानकारी दे रहें हैं वो दुनिया का सबसे बड़ा ट्रक है। आप यकीन नहीं करेंगे पर इस ट्रक को चलाने के लिए ड्राइवर को एक लंबी सीढ़ी लगाकर इस पर चढ़ाना होता है। इस ट्रक का निर्माण माइनिंग ट्रक बनाने वाली बेलारूस की कंपनी बेलाज ने तैयार किया है। इस ट्रक का नाम बेलाज 75710 रखा गया है।
Image Source:
यह ट्रक 500 टन तक वजन उठाने में सक्षम है। 16 सिलेंडर के डीजल इंजन इस ट्रक को 4600 हार्स पावर की शक्ति प्रदान करते हैं। इसमें 4 व्हील ड्राइव है। इसमें हाइड्रयूलिक स्टीयरिंग पहियों का इस्तेमाल किया गया हैं। यह किसी भी खदान में 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पर फर्राटा भर सकता है।