किसी हेलीकॉप्टर से कम नहीं है ये ट्रक

-

आज तक आपने कंस्ट्रक्शन साइट पर कई ट्रक को देखा होगा। अमुमन भारी सामानां को उठाने के लिए इन वाहनों को प्रयोग में लाया जाता हैं। लेकिन आज हम आपको जिस ट्रक के बारे में बताने जा रहें हैं उसे आप देखकर हैरान हो जाओगे। यह ट्रक इतना बड़ा है कि यह किसी भी हेलीकॉप्टर को आसानी से टक्कर दे सकता है।

belaz-757101Image Source:

आज हम आपको जिस ट्रक की जानकारी दे रहें हैं वो दुनिया का सबसे बड़ा ट्रक है। आप यकीन नहीं करेंगे पर इस ट्रक को चलाने के लिए ड्राइवर को एक लंबी सीढ़ी लगाकर इस पर चढ़ाना होता है। इस ट्रक का निर्माण माइनिंग ट्रक बनाने वाली बेलारूस की कंपनी बेलाज ने तैयार किया है। इस ट्रक का नाम बेलाज 75710 रखा गया है।

belaz-757102Image Source:

यह ट्रक 500 टन तक वजन उठाने में सक्षम है। 16 सिलेंडर के डीजल इंजन इस ट्रक को 4600 हार्स पावर की शक्ति प्रदान करते हैं। इसमें 4 व्हील ड्राइव है। इसमें हाइड्रयूलिक स्टीयरिंग पहियों का इस्तेमाल किया गया हैं। यह किसी भी खदान में 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पर फर्राटा भर सकता है।

belaz-757103Image Source:
vikas Arya
vikas Aryahttp://wahgazab.com
समाचार पत्र पंजाब केसरी में पत्रकार के रूप में अपना कैरियर शुरू किया। कई वर्षो से पत्रकारिता जगत में सामाजिक कुरीतियों और देश दुनिया के मुख्य विषयों पर लेखों के द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा हूं। अब मेरा प्रयास है कि मैं ऑनलाइन मीडिया पर भी अपने लेखों से लोगों में नई सोच और नई चेतना का संचार कर सकूं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments