दसवीं के परिणाम आने लगे है और जब भी बोर्ड के परिणाम आते हैं, तो हर बार कोई ना कोई प्रतिभाशाली छात्र अपने हुनर से सबको हैरत में डाल देता है लेकिन इस छात्र ने जो कमाल किया है वो शायद ही आजतक किसी ने किया हो, कर्नाटक एजुकेशन बोर्ड में शिवमोगा जिले के छोटे से शहर भद्रावती के पूर्णाप्रजना शिक्षा केंद्र के रंजन ने 10वीं की परीक्षा में वो कर दिखाया है, जो आज से पहले शायद ही कभी हुआ हो। रंजन जब सोमवार को नींद से उठा तभी उसके शिक्षक ने उसके रिजल्ट के बारे में जानकारी दी। शिक्षक ने बताया कि उसने 625 में से 625 अंक हासिल किए हैं और कर्नाटक की बोर्ड परीक्षाओं में टॉप किया है।
Image Source :http://static.hindi.pradesh18.com/
रंजन ने बताया कि उन्होंने कभी ट्यूशन नहीं पढ़ा। वह दिन में 6 घंटे पढ़ता था, रंजन के पिता बीएस शंकर नारायण टाइल्स का बिजनेस करते हैं और मां त्रिवेणी गृहिणी हैं। उनका कहना है कि हमारा बेटा बहुत मेहनती है और उसने सिर्फ अपनी पढ़ाई पर ही ध्यान दिया इसलिए उसका परिणाम इतना अच्छा आया है।