कई बार इंटरनेट पर कुछ इस प्रकार की तस्वीरें देखने को मिल जाती हैं, जिनको देखकर यह विश्वास करना सहज नहीं होता है कि ये तस्वीरें असली हैं या नकली हैं, पर वास्तव में इस प्रकार की कई तस्वीरें असली होती हैं और ऐसी ही तस्वीरों को देखकर लोग चौंक जातें हैं। आइये अब हम आपको बताते हैं ऐसी ही एक तस्बीर के बारे में जिसको देख कर कोई भी यह विश्वास नहीं करेगा कि यह असली तस्वीर है, पर असल में यह एक असली ही तस्वीर है।
Image Source:
हालही में यह हवा में लटके हुए पत्थर की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई थी, जिसको देखकर सभी लोग चकित हो गए थे और लगभग सभी लोगों ने इस तस्वीर को फेक यानि झूठा मान लिया था। लोगों का कहना था कि यह तस्वीर फोटोशॉप या ऐसे ही किसी सॉफ्टवेयर का उपयोग कर बनाई है, क्योंकि ऐसा तो हो ही नहीं सकता है कि कोई भी चीज हवा में लटक जाए, यह प्राकृतिक नियम के खिलाफ है पर हम आपको बता दें कि यह कोई झूठी तस्वीर नहीं है, बल्कि यह एक असली तस्वीर है जो की इजिप्ट के कैरो एयरपोर्ट पर एक स्टेच्यू के रूप में वहां स्थित है, आप इसको कभी भी वहां जाकर देख सकते हैं।