प्रकृति में बहुत सी अद्भुद चीजें हैं जिनमें से कुछ के बारे में ही आज का इंसान जानता है, पर आज भी बहुत इस प्रकार के रहस्य प्रकृति में बने हुए हैं जिनको देखकर कोई भी चकित रहा जाता है, आज हम आपको एक ऐसे ही प्राकृतिक रहस्य से मुखातिब करा रहें हैं। जी हां, आज हम आपको बता रहें हैं एक ऐसे जलकुंड के बारे में जो मात्र ताली बजाने से गर्म पानी करने लगता है। आज भी लोग इसको देखने के लिए आते हैं, पर इस कुंड का रहस्य अभी तक किसी को नहीं पता लग पाया है, आइए जानते हैं इस कुंड के बारे में।
ताली बजाने पर गर्म जल देने वाले इस कुंड का नाम “दलाही कुंड” है जो की झारखंड की बोकारो सिटी से 27 किमी दूर जागासुर नामक स्थान पर स्थित है। इस कुंड की विशेषता यह है कि यह कुंड गर्मियों में ठंडा तथा सर्दियों में गर्म पानी देता है। इस कुंड के पास यदि ताली बजाई जाती है, तो यह कुंड तेजी से पानी नीचे गिराने लगता है। वैज्ञानिकों का मानना है कि असल में ऐसा ताली बजाने से उत्पन्न हुई तरंगों की वजह से होता है, पर पानी के तापमान में परिवर्तन आना आज भी आश्चर्य का कारण बना हुआ है। कुछ लोग इस कुंड को श्रद्धा से जोड़ कर देखते हैं और यहां पूजन आदि करने आते रहते हैं, साथ ही इस स्थान पर 1984 से मेला भी लगता आ रहा है।