कभी-कभी कुछ इस प्रकार की घटनाएं देखने को मिल जाती हैं, जिन पर साहसा विश्वास नही होता है आज हम आपको एक ऐसी ही घटना को बता रहें हैं जिसमें एक सांप ने हवाई जहाज में सफर किया है और वो भी सभी के साथ में, आइये जानते हैं इस घटना के बारे में।
Image Source:
असल में हुआ यह था कि एक फ्लाइट टोरेन से मैक्सिको जा रही थी और इस फ्लाइट में एक सांप भी था जो की सभी यात्रियों के साथ में सफर कर रहा था पर यह सांप फ्लाइट के लॉकर में था और जब फ्लाइट आकाश में पहुंच चुकी थी, उस समय यह सांप नीचे उतरने लगा और लॉकर से नीचे की और लटक गया जिसके कारण फ्लाइट में बैठे सभी लोगों में भगदड़ मच गई। इस सांप को अचानक विमान में देखते ही सभी यात्री अपनी अपनी सीट से कूद कर अन्य स्थान पर जाने लगें और इस कारण से फ्लाइट में भगदड़ भी होने लगी। इस समय के सारे दृश्य का एक यात्री ने अपने मोबाइल में वीडियो बना लिया था जो अब हम आपको इस पोस्ट में दिखा रहें हैं। फ्लाइट में मची भगदड़ के कारण हवाई जहाज को मैक्सिको एयरपोर्ट पर सबसे पहले उतरने की अनुमति मिल गई थी। यह फ्लाइट एयरोमेक्सिको एयरलाइन नामक कंपनी की थी, हवाई जहाज के एयरपोर्ट पर उतरने के बाद में वहां जल्द ही सांप पकड़ने वाले दस्ते को भेजा गया जिसके बाद में सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया गया।
https://www.youtube.com/watch?v=vR-gxQsb6SM&feature=youtu.be