आपका स्वास्थ्य कैसा है, जानें इस स्मार्ट शर्ट से

-

जापान की दो कंपनियों ने एक ऐसी स्मार्ट शर्ट बनाई है, जिसे पहनने के बाद यह आपके स्वास्थ्य से जुडी सभी जानकारियां आपके स्मार्ट फ़ोन तक पहुंचाएगी। एक मीडिया रिपोर्ट में इस शर्ट के बारे में जानकारी दी गई है।

दरससल इस स्मार्ट शर्ट में कई लचीले और छोटे सेंसर लगे हुए हैं। इन सेंसर्स की मदद से दिल की धड़कन, उठने-बैठने की मुद्रा और आपका शरीर कितनी कैलोरी खर्च करता है, यह सभी आंकड़ें यह शर्ट आपके फोन को भेजेगी।

जिस समय आप इस शर्ट को धोते हैं तब आपको इस शर्ट में लगे सेंसर्स को निकालना होता है। गुंजे लिमिटेड के साथ मिलकर कंपनी ने इस शर्ट का निर्माण किया है।

जापान-की-दो-कंपनियों-ने-एक-ऐसी-स्मार्ट-शर्टImage Source :https://i2.wp.com/itpro.nikkeibp.co.jp/

यह शर्ट शरीर के स्वास्थ्य से जुड़े सभी आंकड़ें स्मार्टफोन में वायरलेस के जरिये भेजता है। स्मार्ट फ़ोन में एक विशेष ऐप के माध्यम से इन आंकड़ों को देखा जा सकता है। कंपनी के अनुसार उन्होंने इस शर्ट का निर्माण किसी के शरीर में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का पता लगाने और किसी के शरीर में एक्सरसाइज का कितना असर हो रहा है, यह देखने के लिए किया है। ताकि व्यक्ति को स्वास्थ्य से सम्बंधित उचित सलाह दी जा सके।

यह-शर्ट-शरीर-के-स्वास्थ्य-से-जुड़े-सभी-आंकड़ेंImage Source :http://web-japan.org/nipponia/

गूंजे कंपनी इस स्मार्ट शर्ट को जल्दी ही मार्केट में लांच कर सकती है। अभी तक इस शर्ट को कोई नाम नहीं दिया गया है। वेस्ट जापान के कई जिम इस स्मार्ट शर्ट का इस्तेमाल किराए पर लेकर करना चाहते हैं, ताकि वह अपने जिम में लोगों को फिट रहने की उचित सलाह दे पाएं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments