बॉडी बिल्डर और पुलिस वाले तो आपने खूब देखे होंगे पर क्या आपने किसी पुलिस वाले बॉडी बिल्डर को देखा है ? आज हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे ही पुलिस वाले के बारे में जो की एक अच्छे बॉडी बिल्डर भी हैं और अब तक चार बार जीत चुके हैं मिस्टर इंडिया का खिताब। इनका नाम है अमित छैत्री और ये वर्तमान में उत्तराखंड पुलिस में ASI यानि असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। अब हम आपको बताते हैं उनके जीवन से जुडी कुछ बातें।
अमित छैत्री का जीवन –
Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/
अमित ने 2006 में उत्तराखंड पुलिस को बतौर कॉन्स्टेबल ज्वाईन किया था , इसके बाद उन्होंने अपनी बॉडी बिल्डिंग के आधार पर 2007 से 2013 तक कई बार मिस्टर इंडिया के खिताब जीते। 2013 में अमित को ‘चैम्पियन ऑफ चैम्पियन’ का खिताब भी पुणे में उनकी बॉडी बिल्डिंग के आधार पर मिला था। बॉडी बिल्डिंग के आधार पर अमित के खिताबों की बात करें तो 2007 का मिस्टर इंडिया फेडरेशन कप उन्होंने अपने नाम किया था, जो की तमिलनाडु में हुआ था, इसके बाद में अमित ने पुणे के कार्यक्रम में 2012 में मिस्टर इंडिया का खिताब अपने नाम किया, उनको ओपन सीनियर मिस्टर इंडिया का खिताब 2015 में मिला और युपी के एक बॉडी बिल्डिंग कम्पीटिशन में अमित ने मिस्टर इंडिया का खिताब अपने नाम किया था।
बॉडी बिल्डर्स को लेकर क्या कहते है अमित –
Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/
बॉडी बिल्डर्स के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए अमित कहते है की सरकार को चाहिए की वह बॉडी बिल्डिंग को प्रमोट करे और उसको प्रोत्साहन भी दें , अपने देश में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। वर्तमान में इस क्षेत्र को सरकार की और से कोई सहायता नहीं मिल पा रही है, जिसके चलते कई लोगों को यह क्षेत्र छोड़ना पड रहा है। कई ऐसे खिलाडी भी हैं जो खुद पैसे जुटा कर इस क्षेत्र में बढ़ रहें है।