सांप का नाम आते ही दुनिया का कोई भी व्यक्ति घबरा जाता है और यदि सांप कोबरा जैसा जहरीला हो तो कोई भी व्यक्ति भयभीत हो सकता है पर आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बता रहें हैं जो की रहता ही सांपो की दुनिया में है। इस व्यक्ति ने अपने चारों और इतने सांप इक्कठे किये हुए हैं कि उसको सांपों की एक दुनिया ही कहा जा सकता है। आइये जानते हैं इस व्यक्ति के बारे में।
सांपो की दुनिया को बसाने वाले इस व्यक्ति का नाम है “हक्कुल”, यह व्यक्ति उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में स्थित पिपरौली गांव में रहता है। इस व्यक्ति ने अपने घर में ही सांपों को आश्रय दे दिया है और बना डाली है सांपों की एक अलग दुनिया पर ऐसा करने के पीछे इस व्यक्ति का एक उद्देश्य है कि सांपों को समाज के लोग मार कर ख़त्म न करें और सांप भी समाज के लोगों को कोई नुकसान न पहुचाएं। इस उद्देश्य को लेकर ही इस व्यक्ति ने अपने घर में ही सांपों का संरक्षण करना शुरू कर दिया है और अब सांपों की संख्या काफी ज्यादा हो गई है।
Image Source:
हक्कुल नामक इस व्यक्ति के घर में अब इतने सांप हो चुके हैं की उसके घर को सांपो की ही दुनिया कहा जा सकता है। हक्कुल के घर वाले लोग और बच्चे भी इन सांपों से बहुत ज्यादा घुल मिल चुके हैं। हक्कुल का कहना है कि वह सांपों के साथ भी बचपन से खेलकूद कर बड़े हुए हैं इसलिए सांपों से उनको किसी प्रकार का डर नहीं लगता। बड़ा होने पर लोग उनको सांपों को पकड़ने के लिए बुला कर ले जाया करते थे। हक्कुल ने इन सांपों के संरक्षण के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार से मदद मांगी थी पर अभी तक किसी प्रकार की कोई मदद उनको नहीं दी गई है।