रहस्यमय चर्च – 40 हजार लोगों की मानव हड्डियों से बना है यह चर्च

-

 

हमारी इस दुनिया में बहुत से ऐसे चर्च हैं जो की अपनी खूबसूरती की वजह से जानें जाते हैं और कई ऐसे भी चर्च हैं जो की किन्हीं चमत्कारी घटनाओं की वजह से जाने जाते हैं पर दुनिया में एक ऐसा भी चर्च है जो की अपनी अनोखी खूबसूरती की वजह से जाना जाता है। असल में इस चर्च की खूबसूरती बनाने के लिए फूलों, लाइट या अन्य चीजों का प्रयोग नहीं किया गया है, बल्कि इसमें मानव की हड्डियों का प्रयोग हुआ है। यह विश्व का पहला चर्च है जो की मानव हड्डियों द्वारा सजा हुआ है। आइये जानते हैं इस चर्च के बारे में।

church2image source:

यह चर्च चेक गणराज्य में स्थित है, करीब 40000 हजार लोगों की हड्डियों से इस चर्च को बनाया गया है। इस चर्च में हड्डियों को लगाने के पीछे एक दिलचस्प इतिहास है। असल में 13वीं शताब्दी में यहां से सन्त हेनरी, पवित्र भूमि “पलेस्टीना” को गए थे और जब वह वहां से लौटे तो वे वहां की कुछ मिट्टी अपने साथ में ही ले आये। यह मिट्टी उस जगह की थी जहां पर प्रभु ईसा को सलीव पर लटकाया गया था। इस मिट्टी को संत हेनरी ने यहां लाकर एक कब्रिस्तान के ऊपर डाल दिया और इसके बाद में यह कब्रिस्तान लोगों के दफन होने का प्रिय स्थल बन गया।

church3image source :

14वीं और 15वीं शताब्दी में यहां पर युद्धों तथा प्लेग की वजह से बड़ी संख्या में लोग मारे गए थे, जिसकी वजह से यहां के कब्रिस्तान में जगह ही नहीं बची थी। उस समय एक ऑस्युअरी बनाने का ख्याल लोगों ने किया। ऑस्युअरी बनने के बाद में यहां के संत लोगों की हड्डियों को निकाल कर चर्च में रख देते थे। 1870 में इस चर्च को करीब 40000 हजार लोगों की हड्डियों से सजाया गया था जिसके बाद में यह चर्च अपने आप लोगों में प्रसिद्ध हो गया। वर्तमान में हर देश से लोग इसको देखने आते हैं और इस चर्च को “द चर्च ऑफ बोन्स” के नाम से जाना जाता है।

 

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments