लोग इंसाफ पाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हैं और इसके लिए वह हर कार्य करने को तैयार रहते है, हालही में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें एक व्यक्ति ने कोर्ट से इंसाफ पाने के लिए 1000 किमी की दूरी पैदल तय की। जी हां, यह सही बात है और यह व्यक्ति एक भारतीय व्यक्ति ही था, जो की इंसाफ पाने के लिए 1000 किमी से भी ज्यादा की दूरी पैदल तय कर कोर्ट पहुंचा, आइये जानते हैं इस पूरे प्रकरण को।
1000 किमी से ज्यादा पैदल दूरी तय कर कोर्ट में पहुंचने वाले इस व्यक्ति का नाम “जगन्नाथ सेल्वराज” है और यह भारत के तिरचिरापल्ली नामक स्थान का मूलनिवासी है। इस व्यक्ति की वर्तमान उम्र 48 साल है और यह व्यक्ति दुबई में रहता है। दुबई से भारत लौटने के लिए विमान का टिकट लेने के लिए इस व्यक्ति ने अदालती कार्यवाही में आने जाने के लिए करीब 1000 किमी की दूरी तय की है। यह व्यक्ति दुबई की सोनापुर नामक जगह में रहता है और इस जगह से अदालत में जाने के लिए सिर्फ 22 किमी की दूरी है ,पर इस भारतीय व्यक्ति के पास में पैसे न होने के कारण यह हमेशा ही पैदल इस दूरी को पूरा करता रहा, इस प्रकार से जब तक कोर्ट का फैसला आया, तब तक यह व्यक्ति करीब 1000 किमी से ज्यादा की दूरी तय कर चुका था।