पिछले 45 सालों में हज़ारों क्रेडिट कार्ड जमा कर चुका है यह आदमी

-

दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें कोई विशेष चीज़ जमा करने का शौक होता है। ऐसे लोगों को कलेक्टर्स कहा जाता है। ऐसे लोग किसी चीज़ को जमा करने में अपनी पूरी ज़िन्दगी निकाल देते हैं। अमेरिका के वॉल्टर कावानाग नाम के एक ऐसे ही इंसान ने अपनी ज़िन्दगी में आज तक 1,497 क्रेडिट कार्ड जमा किए हैं। वह पिछले 45 सालों से यह काम कर रहे हैं। उनके पास दुनिया का सबसे ज्यादा क्रेडिट लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड भी है। इस क्रेडिट कार्ड से 17 लाख अमेरिकी डॉलर तक की शॉपिंग की जा सकती है। इतना ही नहीं दुनिया का सबसे ज्यादा लम्बा वॉलेट रखने वाले वॉल्टर को ‘मि. प्लास्टिक फैनटास्टिक’ का नाम भी मिला हुआ है।

credit-card1Image Source:

क्रेडिट कार्ड्स जमा करने के उनके जुनून के कारण उनका नाम साल 1971 से ही गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है। दरअसल एक बार उनके एक सहयोगी ने उनके साथ शर्त लगाने को कहा कि, देखते हैं साल के आखिर में हम दोनों में से किसके पास ज्यादा क्रेडिट कार्ड होंगे। जो भी हारेगा उसे दूसरे के लिए डिनर पार्टी रखनी होगी। बस तभी से उन्हें क्रेडिट कार्ड्स जमा करने की लत लग गई।

शर्त के मुताबिक वॉल्टर ने वर्ष के आखिर में 143 क्रेडिट कार्ड्स जमा किए, जबकि उनके दोस्त ने 138 क्रेडिट कार्ड्स जमा किए। उन्होंने कहा कि अगर उनका दोस्त कार्ड जमा करने में थोड़ी मेहनत और कर लेता तो आज उनकी जगह वह होता।

credit-cardImage Source:

वॉल्टर ने बताया कि उनके पास एयरलाइन्स कंपनियों, गैस स्टेशंस, आइसक्रीम पार्लर और बार समेत कई जगहों के क्रेडिट कार्ड्स हैं। वह हर महीने एक नया कार्ड इस्तेमाल करते हैं और महीने की आखिर में उस कार्ड का भुगतान कर देते हैं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments