भारत में लोगों की बहुत बड़ी संख्या पशुओं के ऊपर ही निर्भर है और प्रतिदिन इनके दूध से करोड़ो का कारोबार किया जाता है इसलिए बहुत से लोग अच्छी नस्ल के पशु ही खरीदने की कोशिश करते हैं, इसी क्रम में आज हम आपको बता रहें हैं एक ऐसे भैसे के बारे में जो अभी तक पैदा कर चुका है ढाई लाख बच्चे और खुद भी है एक बहतरीन नस्ल का भैंसा, इस भैंसे का नाम “युवराज” है और यह सिर्फ नाम का ही युवराज नहीं है बल्कि यह अपना जीवन भी एक युवराज की ही तरह जीता है। इस भैंस की देखरेख के लिए इसके पास हर समय चार नौकर लगें रहते हैं, आइये जानते हैं इस भैंसे के बारे में।
Image Source:
युवराज नामक यह भैंसा हरियाणा का है और यह एक दिन में करीब 2 किलो ड्राई फ्रूट खाता है तथा 20 लीटर दूध प्रतिदिन लेता है। इस भैंसे ने मात्र 8 वर्ष में ही अपनी अच्छी नस्ल जैसे ही करीब ढाई लाख भैंसे पैदा कर दिए हैं। वर्तमान में यह भैंसा “ग्लोबल राजस्थान एग्री टेक मीट” में लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है और बहुत से लोग इस भैंसे को देखने के लिए आ रहें हैं। इस भैंसे के मालिक का नाम “कर्मवीर सिंह” है जो हरियाणा के कुरुक्षेत्र के निवासी हैं।