जादुई चीजों के बारे में आपने काफी सुना ही होगा, कई प्रकार के तिलिस्मी धारावाहिकों और फिल्मों में भी जादुई चीजों को दिखाया जा चुका है, पर क्या आपने कभी जादुई कपडे़ के बारे में सुना है,यदि नहीं तो आज हम आपको एक ऐसे जादुई कपडे़ के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं जो की आपकी हर बीमारी का पता लगा लेता है। जी हां, अब आपको आपकी बीमारी को जानने के लिए किसी डॉक्टर के पास जाने की कोई जररूत नहीं पड़ेगी, क्योंकि यह कपड़ा आपकी हर बीमारी का पता लगा लेगा, यही इस कपडे़ की खासियत है।
image source:
यूनिवर्सिटी ऑफ रोड आईलैंड में कार्यरत एक भारतीय व्यक्ति ने एक ऐसा कपड़ा बनाया है जो न सिर्फ आपकी बीमारी को पहचानता है बल्कि उसके आकड़ो को आपके चिकित्सक के पास भी पहुंचता है। इस व्यक्ति का नाम कुनाल मनकोदिया है। विश्विद्यालय की वियरेबल बायोसेंसिंग लैबोरेटरी के निदेशक कुनाल मनकोदिया इस बात पर रिसर्च कर रहें हैं कि पहनने वाले कपड़ो जैसे मोजे या दस्तानों आदि को उच्च तकनीक की चीजों में कई प्रकार से बदला जा सकें, ताकि आम व्यक्ति ज्यादा स्वस्थ रह सकें। मनकोदिया अपनी इस रिसर्च के बारे में कहते हैं कि “हम अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के युग में जी रहे हैं, खासकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में। पारकिंसंस बीमारी से पीड़ित लोगों को चलने-फिरने से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ता है, यहां तक कि वे लंबी दूरी तक चल भी नहीं पाते। दस्ताना मरीज को उनके स्वास्थ्य की देखभाल का विकल्प प्रदान करेगा और गिरने या किसी तरह की दुर्घटना से भी बचाएगा।”