कुत्ते की वफादारी आज से नहीं, बल्कि सदियों से मिसाल बनती आ रही है। जिसका जीता जागता उदाहरण हमें समय-समय पर देखने को मिल ही जाता है। अमेरिका में हुई एक घटना ने फिर से एक कुत्ते की वफादारी की अद्भुत मिसाल कायम कर लोगों को काफी अच्छा संदेश पहुंचाया है। जिसमें उसमें बताया है कि भलें ही इंसान, इंसान के काम ना आए पर जानवर अपने मालिक का साथ हर समय निभाने को तैयार खड़ा रहता है।
Image Source:
बताया जाता है कि मिशिगन के रहने वाले बॉब पोतेस्की इस नए साल की शाम को ठंड से बचने के लिए लकड़ियां एकत्र कर रहें थे तभी अचानक सड़क पर गिर जाने के कारण उनके शरीर पर गहरी चोट आ गई। जिससे शरीर कई हड्डियां भी टूट गई और वो उसी स्थान पर मुर्छितअवस्था में गिरे पड़े रहें। अपने मालिक की इस अवस्था को भाप उनके साथ रही 5 साल की गोल्डन रिट्रीवर कुतिया केल्सी उन्हें बचाने का प्रयास करने लगी। अपने मालिक को ठंड से बचाने के लिए वह उनके ऊपर लेट गई और लगातार भौंकने लगी। पोतेस्की ने लोगों से मदद की गुहार लगाई पर पड़ोसी उनसे 250 मी. दूर होने के कारण सुन नहीं पाए। तब तक उनकी कुतिया अपने मालिक को बेहोशी से बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने लगी और उनके शरीर को गर्म करने के लिए उनके ऊपर लेटकर लगातार तब तक भौंकती रही, जब तक कि कोई मदद के लिए उनके पास नहीं पहुंचा। सुबह होने पर इस बारे में जब पड़ोसी को पता चला तो उसने तुरंत उनकी बेटी को फोन करके सूचना दी गई। साथ ही उन्हें पास ही के अस्पताल में ले जाया गया। अपने पिता की हालत को जानकर उनकी बेटी जेनी ग्रोस तुरंत घर आ पहुंची। मैकलारेन नार्दर्न मिशिगन अस्पताल में न्यूरो सर्जन डॉक्टर चेम कोलेन ने उनकी इस हालत को देखते हुए कई ऑपरेशन किए। इसके बाद उन्होंने बताया कि अगर ये जानवर साथ ना होता तो इनको बचाया जाना मुश्किल होता।