बोटाद शहर के पास बना सारंगपुर का मंदिर यहां पर हनुमानजी की एक चमात्कारिक प्रतिमा विराजमान है। इस प्रतिमा के चर्चे हर घर में सुनने को मिल सकते है। चर्चा का विषय बनी इस मूर्ति के पास जाते ही चमत्कार देखने को मिलता है। बताया जाता है जो लोग इस मूर्ति के पास नारियल भेंट करने जाते है उस नारियल को प्रतिमा के मुख में रखते ही वो दो टुकड़ों में परिवर्तित हो जाता है। जिसे देख सभी आश्चर्य के साथ इस मूर्ति के निहारने लगते है कि आखिर ऐसा क्या है इस मूर्ति के पास…
Image Source:
जानें इस रहस्य के बारे में…
मंदिर के पीछे छिपे रहस्य का सबसे बड़ा कारण है मंदिर की साफ सफाई, जिसके चलते इस मंदिर में यह योजना तैयार की गई है। दरअसल मंदिरों के आस-पास हर समय भक्तों का तांता लगा रहता है, जहां पर रोज ना जानें कितने नारियल को प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है। जिससे मंदिर के आस-पास काफी गंदगी भी फैल जाती है। इसी गंदगी को देख यहां पर एक ऐसी मूर्ति को बनवाया गया है जिससे भगवान को उनके भक्त द्वारा दिए गये भोग को अर्पित भी किया जा सके और गंदगी फैलने से भी बच जाए।
इसके लिए इस मूर्ति में एक मशीन लगवाई गई है, जो श्रृद्धालुओं के चढ़ाए हुए नारियल को दो टुकड़े में बदल देती है। पहला टुकड़ा मूर्ति के मुख से अंद चला जाता है दूसरा भक्त को हाथ में थमा दिया जाता है। इससे भक्त भी खुश रहते है और मंदिर में भी गंदगी होने से बच जाती है। ये अनोखा मंदिर और चमत्कारिक मंदिर है।