आज के समय में आप यदि नींबू लेने के लिए कहीं भी जाते हैं तो आपको आसानी से यह बाजार में मिल जाते हैं और वो भी बेहद सस्ते दामों में, पर आज हम आपको जिस नींबू के बारे में जानकारी दे रहें हैं उसकी कीमत जानकर आप चौंक जाएंगे। असल में यह नींबू हाल ही में 27 हजार रूपए में बिका है और इसीलिए ही वर्तमान में इस नींबू की खबर काफी वायरल हो रही है, तो आइए जानते हैं इस नींबू के बारे में हमारी इस पोस्ट में।
Image Source:
आपको हम बता दें कि तमिलनाडु के विल्लुपुरम के एक मंदिर में “पानगुनी उथीरम” नामक त्योहार मनाया जाता है और यह त्योहार 11 दिन तक चलता है। इस त्योहार में 9 नींबुओं को पूजा स्थल पर रखा जाता है और उनकी पूजा की जाती है। इस 9 नींबुओं को बहुत पवित्र माना जाता है। मंदिर प्रसाशन ने इन नींबुओं का ऑक्शन किया तथा इन सभी नींबुओं की कीमत 68 हजार रखी और इन 9 नींबुओं में से एक नींबू को 27 हजार में खरीदा गया। मुरूगा देवता पर यह नींबू ही चढ़ाया जाता है। इस त्योहार से पहले 9 दिन तक एक-एक नींबू ही देवता मुरुगा देवता पर चढ़ाया जाता है। असल में यहां के स्थानीय निवासी नींबू को सुख तथा शांति से जोड़कर देखते हैं। अधिकतर लोगों का मानना है कि निःसंतान दंपत्ति को संतान सुख प्राप्त कराने के लिए ये नींबू बहुत प्रभावशाली होते हैं।