मुंबई पुलिस ने हाल में चोरों के एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो कि चप्पलों को चुराते समय उनका पसीना सूंघते थे। बताया जा रहा है कि यह चोर दिल्ली में रहते हैं। इनका चोरी का करने का तरीका जानकर शायद आप जरा हैरान हो जाएं। चोरों का यह गिरोह चोरी करते समय चप्पलों का पसीना सूंघकर यह तय करते थे, कि उन्हें चोरी करनी है या नहीं। दरअसल चोरी करने से पहले चप्पल सूंघने से चोरों को यह पता चल जाता था, कि घर के सदस्य बाहर से अंदर कब आएं हैं, अगर चप्पलों में पसीना होता था, तो इस बात का पता लग जाता था कि वह बाहर से कुछ ही समय पहले आए हैं।
अगर चप्पलों में से पसीने की बू आए तो वह उस घर में चोरी नहीं करते थे, और जिस घर की चप्पलों से पसीने की बदबू ना आए, वह उस घर में जाकर चोरी करते थे। पूछताछ से यह बात सामने आई कि चप्पलों को वह इसलिए सूंघते थे, क्योंकि ऑफिस के बाद घर आने पर लोग आस-पास चप्पल ही पहनकर जाते हैं।
Image Source:
इतना ही नहीं चोरों का यह गिरोह उन बिल्डिंगों में ही चोरी करते थे, जहां पर सीसीटीवी और सिक्युरिटी गार्ड्स नहीं होते थें, इसके अलावा यह चोर केवल दिन में ही चोरी करते थे। अगर आप भी इस तरह के चोरों के गिरोह से बचना चाहते हैं, तो अपनी चप्पलों को घर के अंदर ही उतारें, नहीं तो चोर आपकी चप्पलें सूंघकर आपके घर में चोरी कर सकते हैं।