नोटबंदी के बाद आम आदमी को पैसे निकालने में कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा है। उन्हें एक ओर लंबी लाइन में लगना पड़ रहा है, तो दूसरी ओर अपना कीमती समय भी गवाना पड़ रहा है, पर अब इन सभी परेशानियों को देखकर पेट्रोल कंपनियों ने एक नया फैसला लिया है और इस फैसले के बाद अब आप न सिर्फ ATM से बल्कि पेट्रोल पंप से भी पैसा निकाल सकते हैं, जी हां यह सच है अब आप जल्द ही पेट्रोल पंप से भी ATM की ही तरह पैसे निकाल सकते हैं, असल में देश के 2500 से भी ज्यादा पेट्रोल पंप पर आप इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपने डेबिट कार्ड का और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना होगा। पेट्रोल पंप से आप सिर्फ 2000 हजार रूपए तक निकाल सकते हैं।
Image Source:
असल में निजी क्षेत्र की पेट्रोल कंपनियों और SBI चेयरमेन अरुंधती भट्टाचार्य के बीच में लोगों की परेशानियों को देखते हुए एक मीटिंग हुई थी, जिसमें यह प्रपोजल पास हो गया। इसके लिए SBI सभी चयनित पेट्रोल पंपो पर अपना कस्टमर केयर खोलेगी और आपको बस वहां जाकर अपना एटीएम कार्ड स्वाइप करना होगा और आप 2000 रूपए वहां से प्राप्त कर सकते हैं, अभी यह योजना 2500 पेट्रोल पंपो के लिए तय की गई है पर इसको 20 हजार पेट्रोल पंपो तक बढ़ाने की योजना है।