आज के वर्तमान समय में तकनीक लगातार बढ़ती जा रही है और लगातार नए-नए कार्य होते जा रहें हैं, इसी क्रम में आज हम आपको बताने जा रहें हैं, एक ऐसे पुल के बारे में जो की दिखाई ही नहीं देता हैं। जी हां, यह सच है और इस पुल का निर्माण किया है चीन ने, चीन ने इस पुल का निर्माण हुनान प्रांत के झांगजियाजी नामक स्थान पर दो पहाड़ियों के मध्य किया है। यह पुल कांच का बना हुआ है इसलिए यह दूर से देखने पर दिखाई नहीं देता है, इस पुल की जमीन से ऊंचाई 300 मीटर तथा लंबाई 450 मीटर है।
Image Source:
इस पुल की खासियत यह है कि यह पुल किसी दूर के स्थान से देखने पर दिखाई नहीं देता है, क्योंकि इस पल को शीशे यानि कांच से बनाया गया है और कांच तथा वायु मिलकर इस पुल को अदृश्य बनाते हैं इसलिए ही दूर खड़ा व्यक्ति यदि इस पुल पर खड़े अन्य लोगों को देखता है तो उसको लगता है कि जैसे वे लोग पुल पर नहीं बल्कि हवा में खड़ें हैं। चीनी अधिकारियों ने दावा यह है कि यदि इस पुल पर 2 टन का ट्रक भी गुजर जाए तो इस पर कोई फर्क नही पड़ेगा।