आज हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे युवक की कहानी जो कभी होटल में वेटर का काम किया करता था, जिसने कभी चाय भी बेचीं पर आज वह करोड़पति है आइये जानते हैं इस व्यक्ति के बारे में।
Image Source:
रोबर्ट मफुने (. Robert Mfune) नाम का शख्स जब सिर्फ 16 साल का था तो यह पार्ट टाइम में मैकडोनाल्ड में वेटर का काम करता था और उस दौरान ही इसने बाइनरी ट्रेडिंग को सीखा और 17 साल के समय से ही यह अपने व्यापार में लग गया। वर्तमान में यह युवक अपनी मां को एक घर और एक गाड़ी गिफ्ट कर चुका है। यह युवक अपने घर से ही ट्रेडिंग का कार्य करता था और अपने बचे हुए समय में पढाई तथा पार्ट टाइम जॉब भी करता था। इस पार्ट टाइम जॉब के समय ही इस युवक ने Binary Trading को सीखा था और अपना ट्रेडिंग का कार्य शुरू किया था। धीरे-धीरे आमदनी बढ़ने लगी और यह युवक सफलता के शिखरों पर चढ़ने लगा। अभी इस युवक के पास एक बेंटले गाड़ी है, जिसकी वर्तमान कीमत 99 लाख है।
Image Source:
आज यह युवक भले ही एक बड़े मुकाम पर अपने कदम रख चुका हो पर यह आज भी अपने बीते हुए कल को नहीं भूला और इसलिए ही आज भी इसने अपनी वेटर की ड्रेस अपने घर फ्रेम में लगा रखी हुई है। अपने उन दिनों के बारे में यह युवक कहता है कि “कॉलेज जाते हुए एक चाय वाले का काम करना उनके लिए आसान नहीं था, कुछ बड़ा करने के लिए कुछ दिन आपको संघर्ष करना ही पड़ता है।”
Image Source:
आगे यह युवक कहता है कि “जब वो स्कूल में था, तो जो लोग उनसे सीधे मुंह बात भी नहीं करते थे, आज वो ही उनके दोस्त बनना चाहते हैं पर कुछ लोग ऐसे भी थे, जो मुश्किल समय में उनके साथ थे, आज भी वो ही लोग उनके करीबियों में शामिल हैं।”