आपने फिल्म गोलमाल की “तीन पहिये” वाली बाइक तो देखी ही होगी पर क्या आप जानते हैं कि हाल ही में एक वैसी ही बाइक एक लड़के ने भी बनाई है और यह बाइक केरोसीन तथा CNG से भी चलती है। यह बाइक बिहार में कटिहार के रहने वाले इजहार अली नामक एक युवक ने बनाई है। इजहार, नामपाड़ा नामक जगह के रहने वाले है जो की कटिहार में ही है। इस बाइक की सबसे ख़ास बात यह है की यह बाइक अन्य बाइक्स की तरह केवल पेट्रोल से ही नहीं बल्कि केरोसीन तथा CNG से भी चलती है। इस बाइक के बारे में बताते हैं की ऐसी बाइक बनाने का आइडिया उनको फिल्म “गोलमाल” से आया था और तभी से वे इस बाइक को बनाने में लग गए और 15 हजार रूपए में कबाड़ वाले से उन्होंने एक इंटायसर बाइक को खरीद लिया और उसको डिजाइन करने में लग गए।
Image Source:
इस बाइक को बनाने के बारे में इजहार ने कहा की “पुरानी बाइक के कई पार्ट्स खराब थे। इसके बाद इसे ठीक करने के लिए कई और बाइक्स के पार्ट्स को इसमें यूज किया। इस अनोखी बाइक को बनाने के लिए वे कई दिनों तक घूमते रहे थे, जहां बाइक के लायक पार्ट्स मिल जाता उसे ले लेते थे। बाइक को ऐसा बनाया गया है कि वो पेट्रोल के अलावा डीजल, केरोसिन और एलपीजी से भी चल जाती है। इजहार ने बताया कि बाइक के ऑरिजनल टंकी को निकाल कर उसे ज्यादा बड़ा बनाया गया है।”
अजहर आगे बताते हैं की “बाइक की खासियत ये है कि टूल बॉक्स और बैटरी की जगह सीएनजी किट का यूज किया गया है। किट को 3200 रुपए में खरीदा गया है। एलपीजी से बाइक को चलाने के लिए फायर एस्टिंगिशर का खाली डब्बा यूज किया गया है। इसमें एलपीजी डाला गया। फिर एलपीजी के डब्बे को भी टूल बॉक्स की जगह लगाया गया। इस किट के जरिए गैस को ट्रांसफर किया जाता है। इजहार ने बताया कि बैटरी को सीट के नीचे लगाया गया है।”