बहुत से लोग मानव इतिहास में कुछ इस प्रकार के हुए हैं जिनकी मैमोरी यानि याद्दाश्त सामान्य लोगों से कही ज्यादा थी पर आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताना चाहते हैं जिसकी मैमोरी इतनी तेज है की उसको पिछले 600 वर्ष का कैलेण्डर याद है, हलाकि यह कोई सामान्य बात नहीं कही जा सकती है परन्तु मथुरा की इस लड़की ने इस काम को कर दिखाया है। आइये जानते हैं इस लड़की के बारे में
Image Source:
इस लड़की का नाम प्रेरणा है, जो की उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले से है। प्रेरणा की उम्र वर्तमान में महज 19 वर्ष है और इतनी उम्र में ही यह लड़की चमत्कार करने के लिए जा रही है। असल में प्रेरणा की याद्दाश्त सामान्य लोगों से कही ज्यादा है और इस बूते पर ही प्रेरणा का नाम “इंडिया बुक” में दर्ज हो चुका है परन्तु अब प्रेरणा का नाम “लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड” में भी दर्ज हो सकता है। वर्तमान में प्रेरणा एक स्टूडेंट है और बीएसए कॉलेज में बीएससी के दूसरे वर्ष की छात्रा है। प्रेरणा जब महज 9 वर्ष की थी तब ही से उसने अपनी मैमोरी को बढ़ाने के लिए कार्य शुरू कर दिया था, इसके बाद में उसने “इण्डिया बुक ऑफ़ रिकार्ड” की तरफ कदम बढाए और अपना नाम दर्ज करा लिया और अब प्रेरणा “लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड” में नाम दर्ज कराने के लिए जा रही है, प्रेरणा को केमिस्ट्री की पीरिऑडिक टेबल (आवर्त सारिणी) याद होने के साथ साथ पिछले 600 साल का कैलेंडर भी याद है, इस बूते पर ही अब प्रेरणा लिम्का बुक में अपना काम दर्ज करना चाहती है।