जमाना बदल रहा है और इस बदलते जमाने में महिलाएं भी पीछे नहीं रही है वे मर्द के साथ में कंधे से कंधा मिलाकर उसके बराबर में चल रही है और अपने सामान अधिकारों का प्रयोग कर रही है जो की एक अच्छी बात कही जा सकती है। पिछले दिनों दिल्ली की एक लड़की की खबर काफी चर्चा में थी जिसका नाम जमरूद परवीन है, यह लड़की अपनी पढ़ाई को जारी रखने के लिए कैब चलाती है। इस प्रकार की घटनाएं यह बताती है अब महिलाएं भी अन्य लोगों की तरह संघर्ष और अधिकार के लिए लड़ने वाले जीवन में कदम रख चुकी हैं।
Image Source:
हालही में एक खबर दिल्ली के पास स्थित गुरुग्राम (पूर्व में गुड़गांव) से आयी है, असल में यहां पर रहने वाली एक लड़की ने अपने होने वाले पति से अपनी शादी तोड़ कर कुत्ते को अपना लिया है, किसी सामान्य व्यक्ति को छोड़ किसी कुत्ते के अपनाने की वजह से ही यह मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है।
Image Source:
असल में बात यह है कि करिश्मा वालिया नाम की यह लड़की मूल रूप से बैंगलोर की रहने वाली है पर जॉब गुरुग्राम (पूर्व में गुड़गांव) में करती है इसलिए यह यहां गुरुग्राम में ही रहती है। इस लड़की की शादी जिस लड़के के साथ में तय हो गई थी वह लड़का इस लड़की को घर में कुत्ता रखने के लिए मना कर रहा था, यह व्यक्ति घर के अंदर कुत्ते के रखने के खिलाफ था पर करिश्मा का LUCY नामक कुत्ता उसका बहुत फेवरेट था, इसलिए वह इसको छोड़ना नहीं चाहती थी। अंत में करिश्मा ने यह निर्णय लिया कि यदि कुत्ते की वजह से उसके जीवन में आगे परेशानी आ सकती हैं तो वह इस लड़के को ही मना कर देगी और करिश्मा ने लड़के से शादी करने को मना कर दिया।
This B'lore girl rejected a guy cuz he doesn't like dogs & wouldn't want one after marriage. U go girl! #TrueStory pic.twitter.com/N4NW6U8IiJ
— MB (@desiboho) September 13, 2016
करिश्मा का यह भी कहना है कि वह लड़का यह कहता है कि शादी के बाद में उसका घर और परिवार ही उसका सब कुछ होना चाहिए न की करिश्मा का करीयर फिलहाल करिश्मा के घर वाले उसको समझाने में लगे हुए हैं और करिश्मा ने उस लड़के और उसके बीच हुई व्हाट्स एप की बात को सोशल मीडिया पर सांझा किया है। खैर इस मामले से यह साबित होता है कि अब लड़कियां रूढ़िवादी परम्पराओं को तोड़ आगे निकल रही हैं जो की किसी भी समाज के लिए एक अच्छी बात है।