जानें क्या हुआ जब मंदिर के पट खुलते ही शिवलिंग से लिपटा मिला विशालकाय अजगर…

-

बरसात के मौसम में देखा जाये, तो अक्सर घरों से सांप के निकलने या काटने की घटनाएं सुनने को मिल ही जाती हैं। क्योकि इस मौसम में ही सांप अपने अपने बिलों से बाहर निकलने लगते है। और इसी के कारण इन दिनों इस तरह की खबरे रोज अखबार के मेन पृष्ठ का हिस्सा बनती जा रही है पर इस जगह पर बीती एक रोमाचित घटना नें सभी को उस समय हैरान कर दिया जब झारखंड राज्य के पलामू में मेदिनीनगर के नावाटोली स्थित ललित श्रीराम मंदिर में मंदिर का पट खुलते ही वहां का नजारा देख भक्तों के होश उड़ गए। मंदिर के गर्भगृह में करीब 8 फीट लंबा अजगर शिवलिंग से लिपटा हुआ बैठा था।.

बताया जाता है कि 400 साल पुराने इस शिव मंदिर में करीब आठ फीट लंबा अंजगर शिवलिंग को लेपेटे बैठा हुआ था। जिसके दर्शन सभी को मंदिर का पट खोलते ही हो गये। फिलहाल उस अजगर नें किसी को क्षति नही पहुचाई तथा काफी कड़ी मेहनत करने के बाद वन विभाग की टीम ने अजगर को बाहर निकाला। और करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद ये टीम अजगर को अपने साथ ले जाने में कामयाब हो सकी।

Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttp://wahgazab.com
कलम में जितनी शक्ति होती है वो किसी और में नही।और मै इसी शक्ति के बल से लोगों तक हर खबर पहुचाने का एक साधन हूं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments