भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है हालही में एक पांचवी पास लड़के ने सिर्फ कबाड़ की मदद से बिना तेल के चलने वाला जेनेरेटर बनाया है और यह अपने आप में एक उपलब्धि है, क्योंकि इस जेनेरेटर को बनाने वाला कोई वैज्ञानिक या अन्य उच्च शिक्षित युवक नहीं है, बल्कि एक मध्यम वर्गीय परिवार का लड़का है, जो की सिर्फ पांचवी क्लास तक ही पढ़ा हुआ है। इस बात को ध्यान में रख कर देखा जाए तो इस प्रकार का जेनेरेटर बनाना किसी विज्ञान के छात्र के वश की बात नहीं है और यहां सिर्फ पांचवी पास इस युवक ने कबाड़े की सहायता से ही यह जेनेरेटर बना दिया है, इसलिए सभी लोग इसके इस आविष्कार को देख कर चकित हो रहें हैं, आइए जानते हैं इस युवक के बारे में…
Image Source:
बिना किसी तेल के चलने वाले इस जेनेरेटर को “कमर वसी” नामक एक युवक ने बनाया है जो की उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर का रहने वाला है। इस युवक द्वारा तैयार किया गया यह जेनेरेटर बिना किसी तेल के चलता है। इस जेनेरेटर में सिर्फ मैगनेट यानि चुम्बक का उपयोग किया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कमर वसी नामक इस युवक ने तीन सौ से भी ज्यादा मॉडल तैयार किए, जो की चुम्बक से ही चलते हैं। ये सभी मॉडल अलग-अलग कार्य करते हैं, इस युवक ने एक ऐसी रेलगाड़ी भी बनाई है जो की मानव रहित क्रॉसिंग पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोक देगी। इस युवक का कहना है की वह अपने द्वारा बनाए इस बिना तेल के संचालित होने वाले जेनेरेटर को प्रधानमंत्री मोदी को सौंपना चाहते हैं।