हालही में एक ऐसी घटना घटी है जो की काफी चौकाने वाली है, इस घटना में एक बच्ची की मौत हो गई थी पर कुछ ऐसा हुआ कि यह बच्ची जाते-जाते भी सभी को करोड़पति बना गई। यह घटना उत्तरप्रदेश के जनपद गाजीपुर में स्थित सेवराई गांव की है। इस गावं के निवासी राजेन्द्र राम की 2 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई थी जिसको अंतिम संस्कार के तहत दफनाने की रस्म पूरी करनी थी। बच्ची के परिजन शव को लेकर गावं के लोगों के साथ निश्चित स्थान पर पहुंचे और कब्र खोदने लगे और कब्र खोदने पर उस स्थान पर उन लोगों को काफी सिक्के मिले जो की सोने और चांदी के थे। इन सिक्को को लेने के लिए वहां पर लूट मच गई। आइये जानते हैं इस पुरे प्रकरण को।
Image Source:
बच्ची के शव को दफनाने हेतु जैसे ही लोगों ने कब्र के लिए जमीन को खोदना शुरू किया वैसे ही लोगों को जमीन के अंदर से कुछ खनकने की आवाज आई जिसके चलते ग्रामीण लोगों ने जमीन को और गहराई से खोदना शुरू कर दिया और इसके बाद वह जमीन के अंदर देखते ही चकित हो गए क्योंकि जमीन के अंदर काफी मात्रा में सोने और चांदी के सिक्के मौजूद थे। लोगों ने जब इन सिक्कों को देखा तो सभी लोग इन सिक्को लेने के लिए एक साथ खोदे गड्ढे की और दौडे़ और इसके बाद में इन सिक्को को लेने के लिए लोगों में भगदड़ मच गई और मारामारी शुरू हो गई जिसके चलते कुछ लोगों ने पुलिस को भी खबर कर दी। पुलिस इस घटना के बाद में तुरंत हरकत में आई और छापेमारी शुरू कर दी और कुछ लोगों से सिक्के बरामद किए। मिले सिक्के काफी ऐतिहासिक बताये जा रहें हैं क्योंकि इन पर उर्दू से भी कुछ लिखा हुआ है। बताया जा रहा है कि ये सिक्के मुगलकालीन हैं वैसे आपको जानकारी के लिए हम यहां यह भी बता दें कि 16 वीं शताब्दी में सेवराई के नवाब कुतुल खां थे।