क्रिकेट के तो वैसे भी हमारे देश में लाखों दीवाने हैं। ऐसे में जब कोई खिलाड़ी नया रिकॉर्ड बनाता है तो जाहिर सी बात है कि खुशी तो होगी ही। आज हम बताने जा रहे हैं कि कैसे एक खिलाड़ी ने एक पारी में पूरी टीम को अकेले समेटकर क्रिकेट के 31 सालों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। यह रिकॉर्ड मलप्पुरम के मोहम्मद अफसल और कन्नूर के ही एनपी संदीप के नाम साल 1985-1986 में अंडर-15 में रहा है। कभी कभार ही ऐसे करिश्मे लोगों को देखने को मिलते हैं जब कोई खिलाड़ी ऐसा कमाल कर दिखाए। अब आप जरूर सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कौन सा खिलाड़ी है तो जान लें कि इस खिलाड़ी का नाम नाजिल सीटी है। जिसने महज 18 साल की उम्र में क्रिकेट के इतने बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
Image Source :http://hindinews24-d50.kxcdn.com/
कन्नूर के रहने वाले नाजिल ने केरल जूनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में यह कारनामा किया और सभी को चौंका दिया। आमतौर पर ऐसा कारनामा जूनियर लेवल क्रिकेट में करना काफी मुश्किल होता है, लेकिन नाजिल ने ऐसा कर दिखाया। जिसके चलते उसकी चारों तरफ वाह वाही हो रही है। यह दो दिवसीय अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट मैच पेरिंथलमन्ना के केसीए स्टेडियम में खेला जा रहा था। जिसमें नाजिल ने मलप्पुरम की टीम को पहली पारी में 26 रनों पर समेट कर पवेलियन भेज दिया।
टीम इंडिया के खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार को नाजिल अपना रोल मॉडल मानते हैं। नाजिल के बॉलिंग फिगर 9.4 ओवर में से 4 मेडेन 12 रन और 10 विकेट रहे, जबकि नाजिल ने 10 विकेटों में से चार को क्लीन बोल्ड किया था। तीन लेग बिफोर आउट थे। वह अपनी इस परफॉर्मेंस से काफी ज्यादा खुश हैं। वह अभी 12वीं कक्षा में पढ़ते हैं। नाजिल इनस्विंग बॉलर हैं और एक दिन केरल के लिए खेलना चाहते हैं।