अक्सर देखा यह जाता है कि कार से चलने में भी ट्रैफिक का सामना आम लोगों को करना होता ही है, जिसके कारण उनका मूड तो ख़राब होता ही है, साथ में समय भी बर्बाद होता है, पर अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि अब आ गई है एक ऐसी कार जो की न सिर्फ जमीन पर चलेगी बल्कि आकाश में भी उड़ सकेंगी। असल में अमेरिका के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी कार का निर्माण किया है जो कि हवा में भी उड़ान भर सकेंगी।
Image Source:
इस कार का नाम है “टेराफुगिया टीएफएक्स”, यह कार हवा में उड़ान भरने की सामर्थ रखती है और सबसे अच्छी बात यह है कि इस कार को उड़ाने के लिए किसी भी प्रकार के पायलट वाले लाइसेंस की जरुरत नहीं है। यह कार हवा में उड़ान भरने तथा जमीन पर लैंड करने में भी सफल उतरी है तथा यह 805 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से आकाश में उड़ान भर सकती है।
Image Source:
हवा में उड़ान भरते समय इसका पिछला वाला भाग उठ कर आगे की और मुड़ जाता है जिससे आगे का हिस्सा कॉकपिट जैसा हो जाता है। यह कर एक हाईब्रिड इलेक्ट्रॉनिक कार है तथा निजी यात्रा के लिए यह एक क्रांति साबित होगी। इस कार के उड़ान भरने के बाद में सभी कुछ अपने आप ऑटोमेटिकली ही होता है। आपको सिर्फ वह स्थान को निर्धारित करना पड़ता है जहां पर आपको जाना होता है। यह कार 8 से 10 सालों में बाजार में आ जाएगी और आप 5 से 7 घंटे प्रति दिन समय देकर इसको चलाना सीख सकते हो। यह कार समय, फ्यूल तथा मौसम का भी हिसाब रखेगी।