फिल्म “हाथी मेरे साथी” में जानवर और इंसान के बीचे के प्रेम को बहुत अच्छे से फिल्माया गया था पर आज जो वीडियो हम आपको दिखा रहें हैं वह किसी फिल्म का नहीं है बल्कि असल जिंदगी का है। इस वीडियो में आप एक व्यक्ति को नदी में आप डूबता देखेंगे और उसके बाद में आप देखेंगे कि जैसे इस दृश्य को हाथी का बच्चा देखता है तो वह उस डूबते शख्स को बचाने के लिए आ जाता है। इस हाथी के बच्चे का नाम ‘खाम ला’ है और नदी में तैरते शख्स का नाम ‘डेर्रिक है, जो की हाथियों के ट्रेनर हैं, ‘डेर्रिक हालांकि नदी में तैर रहें थे पर ‘खाम ला” नामक इस हाथी के बच्चे को लगता है कि ‘डेर्रिक” पानी में डूब रहें हैं इसलिए वह पानी में कूद पड़ता है और ‘डेर्रिक” के पास में उसको बचाने के लिए पहुंच गया। उसको देखकर ‘डेर्रिक बहुत खुश होते हैं और वो भी उसके साथ में नदी के किनारे पर आ जाते हैं, यह वीडियो इस बात को साबित करता है कि भले की हम किसी अन्य की भाषा को नहीं जानते हैं पर हम यदि किसी से प्रेम करते हैं तो उसकी भावनाएं हमारी समझ में जरूर आ जाती हैं और शायद इसलिए ही किसी ने कहा भी है कि प्रेम की कोई भाषा नहीं होती है, खैर आप देखिए इस वीडियो को –