अपने देश में बहुत से साधू संत तथा महात्मा हैं। सभी के अपने अपने मत तथा धार्मिक प्रथाएं हैं। इनमें से कुछ ऐसे बाबा भी हैं जो अपने हैरेत भरे कार्यों की वजह से लोगों को हैरान करते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही बाबा से यहां मिला रहें हैं। यह बाबा खौलते हुए दूध में स्नान करने के कारण लोगों के आश्चर्य का केंद्र बने हुए है। क्या आप खौलते दूध से स्नान करने वाले बाबा के बारे में जानते हैं। यदि नहीं तो आज हम आपको इन्हीं बारे में जानकारी देने जा रहें हैं। खास बात यह है कि इस बाबा ने 2019 चुनाव के नतीजों के बारे में हाल ही में भविष्यवाणी की है। इसके कारण यह बाबा मीडिया की नजर में भी आ गया है। सोशल मीडिया पर भी 2019 चुनाव का रिजल्ट बताने वाले इस बाबा के बारे में काफी चीजे शेयर की जा रहीं हैं।
उत्तर प्रदेश का मामला –
 Image source:
Image source:
गर्म दूध से स्नान करके 2019 के चुनाव के रिजल्ट को बताने वाले इस बाबा की घटना उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से सामने आई है। यहां पर गोवर्धन पूजन के समय गर्म दूध से बाबा के स्नान करने का मंजर देखने को मिला तो लोग हैरत में पड़ गए। सोनभद्र में एक पुरातन परंपरा काफी समय से चली आ रही है। इस परंपरा के तहत लोग गोवर्धन पूजन में एक बीर लोरिक पत्थर का पूजन करते हैं। इस पूजन के समय दूध गर्म किया जाता है। पूजन के बाद पुजारी इस गर्म दूध से खुलेआम स्नान करता है।
बाबा ने की 2019 चुनाव की यह भविष्यवाणी –
 Image source:
Image source:
इस बार के गोवर्धन पूजन में गर्म दूध में स्नान कर बाबा ने 2019 चुनाव के रिजल्ट की भविष्यवाणी कर लोगों को हैरान कर दिया। बाबा ने अपनी भविष्यवाणी में कहा कि “इस बार में लोकसभा चुनावों में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा। इस बार गठबंधन की सरकार बनेगी।” इस भविष्यवाणी को सुनकर काफी लोग हैरान रह गए। खैर भविष्य में क्या होगा यह तो आगे आने वाला समय ही बताएगा। मगर आपको इस समय बता दें कि सोनभद्र के स्थानीय लोगों का कहना है की उनके यहां लोरिक पत्थर के पूजन की परंपरा पिछले 5 हजार वर्ष से चल रही है। इस परंपरा में पुजारी तथा यजमान दोनों को ही खौलते दूध से नहलाया जाता है। मान्यता है कि ईमानदार तथा सच्चे व्यक्ति के शरीर को गर्म दूध हानि नहीं पहुंचाता है।
