यह एक ऐसा एटीएम है जिसने ग्राहकों को पांच गुना ज्यादा धनराशि दी। यह वाकया राजस्थान के सीकर जिले में अजीतगढ़ इलाके में हुआ। बताया जा रहा है कि एटीएम ने 100 रुपये मांगने पर 500 रुपये दिए। कई दिनों से बंद एक्सिस बैंक इस एटीएम को जब खोला गया तो ये अचानक पांच गुना नोट उगलने लगा।
कई कॉर्डधारकों ने निकाले रुपये–
जैसा कि आप सब जानते ही हैं कि हम भारतीय फ्री का कुछ भी मिल जाये तो नहीं छोड़ते और ये तो रुपये थे। तब तो मौके का फायदा उठाना स्वाभाविक था। स्थानीय लोगों की मानें तो जब लोगों ने 100 रुपये निकाले तो 500 मिले, जब 500 निकाले तो 2500 मिले। मतलब कि जितनी राशि निकालने के लिए डालते थे उससे पांच गुना ज़्यादा पैसा मिलता था।
Image Source: http://s1.dmcdn.net/
सोमवार को एक्सिस बैंक का यह एटीएम मात्र डेढ़ घंटे के लिए खुला था और इसके बाहर लोगों की लंबी लाइन लग गई। हर कोई इससे पांच गुना पैसा निकालना चाहता था, लेकिन पुलिस को सूत्रों के हवाले से खबर मिलने के बाद ऐसा हो न सका। कई लोगों के अरमान पुलिस के आते ही बह गये। बैंक के अधिकारियों का कहना है कि जिन लोगों ने पांच गुना पैसे निकाले हैं उन्हें इसका भुगतान करना होगा। हम अपने विभाग द्वारा जारी की गई सूचि पुलिस को दे देंगे और पुलिस जांच करने के बाद पैसा बैंक को पुन: वापिस कर देगी।
एटीएम में नहीं था कोई सिक्योरिटी गार्ड —
एक्सिस बैंक के इस एटीएम में कोई भी सिक्योरिटी गार्ड बैंक द्वारा तैनात नहीं किया गया था। अजीतगढ़ के एसएचओ का कहना है कि “शाम 8:30 पर हमें ये सूचना मिली कि अजीतगढ़ एटीएम के बाहर ज़बरदस्त भीड़ खड़ी है। हालांकि 6:30 बजे ही बैंक की टीम इस एटीएम को सही करके गई थी। हमने वहां पहुंच कर उसकी जांच की और बैंक को सूचित कर एटीएम को ताला लगा दिया।
भले ही इस एटीएम पर पुलिस ने ताला लगा दिया हो पर पुलिस के आने से पहले जिस प्रकार से लोगों ने भीड़ लगा रखी थी उसको देखते हुए उनकी मानसिकता अपने आप ही जाहिर हो गई।