चाहे आप आम जनता हो या फिर बॉलीवुड की कोई बड़ी सिलेब्रिटी हर किसी के लिए ट्रैफिक के नियम एक समान है। लेकिन इस बात की गलतफहमी में कई स्टार कई बार इन नियमों को तोड़ते हैं । ठीक ऐसा ही मर्डर 3 फिल्म से फेम पाने वाली अभिनेत्री अदिति राव हैदरी के साथ भी हुआ।
दरअसल अदिति को नोएडा के डीएलएफ मॉल में हो रहे एक फैशन शो में पहुंचने में देरी हो रही थी। शो में जल्दी पहुंचने के लिए उनके ड्राइवर ने रॉन्ग साइड गाड़ी चलानी शुरू कर दी। इस पर ट्रैफिक पुलिस ने उनकी गाड़ी को रूकवाकर, चालान काट दिया।
Image Source :http://www.aircube.in/
नोएडा के इस इवेंट पर मीडिया से बातचीत के दौरान अदिति राव हैदरी ने कहा कि नोएडा काफी अच्छी जगह है, यहां के मॉल, इन्फ्रास्ट्रक्चर सब कुछ बढ़िया है, लेकिन यहां के ट्रैफिक और सड़को पर सुधार किए जानें चाहिए।
दूसरी तरफ ट्रैफिक इंस्पेक्टर धर्मेंद्र यादव ने बताया कि अदिति की कार रैडिशन से आ रही थी, मॉल में जल्दी पहुंचने के लिए ड्राइवर ने शॉर्टकट लेने के चक्कर में गलत साइड गाड़ी चलानी शुरू कर दी और फिर हमने उसे लाइसेंस दिखाने को कहा तो इस पर कार में बैठे कुछ लोग बाहर निकलकर आए और कहने लगे कार में सेलिब्रिटी हैं, दस बीस हजार लेकर मामला रफा दफा करो। ऐसे में हमने कहा चालान तो केवल 700 का है, आप ज्यादा पैसे क्यों दे रहे हैं। लेकिन इसके बाद उन्होंने मॉल के मैनेजमेंट को फोन किया और उन्होंने पुलिस वालों से अनुरोध किया कि गाड़ी को ना रोके और मॉल में एंट्री करने दें। फिर हमने ड्राइवर के कागजात रखकर उन्हें जाने दिया।
Image Source :http://timesofindia.indiatimes.com/
ऐसे में हम तो अदिति को यही सलाह देना चाहते हैं कि ट्रैफिक नियमों का पालन अच्छे से करना जान लें, नहीं तो यह उनके लिए मुश्किल पैदा कर सकती है।