बचपन में बच्चों की हरकतें मन को मोह लेने वाली होती है, क्योंकि उनकी चंचलता को देख कर ही लोग आकर्षित हो उनके पास खीचें चले जाते हैं, पर यदि किसी बच्चे की हालात बद से बदतर स्थित में नजर आए और ऊपर से उस बच्चे के सिर पर मां बाप का हाथ भी न हो, तो ऐसे बच्चे की दयनीय स्थिति को देख किसी का भी दिल रो पड़े। ऐसी ही दिल को छू लेने वाली घटना बुल्गारिया के अनाथालय में पल रहे एक बच्चे के साथ देखने को मिली। बच्चे की हालत इतनी बिगड़ चुकी थी कि वह अपनी जिंदगी के आखिरी पल जी रहा था, पर उसकी जिंदगी में आए एक परिवार ने उसकी किस्मत ही बदल दी और आज वह खुशी के साथ आम बच्चों की तरह खुशहाल जिंदगी जी रहा है।
Image Source:
अनाथालय में काफी खतरनाक बीमारी से ग्रस्त इस बच्चे की हालत को किसी ने फेसबुक पर शेयर किया था, जिसकी हालत को यूएस के एक दंपत्ति ने साल 2014 में फेसबुक पर देखा। जिसमें इस बच्चे की मदद करने की बात लिखी गई थी। इस बच्चे की हालत को देख उस दंपत्ति ने तुरंत ही इस बच्चे को गोद लेने का फैसला किया और वह उसे गोद लेने पहुंच गए। गोद लेने वाली महिला मिस प्रिसिला मॉर्स बतातीं है कि जिस समय वो जब बच्चे को एडॉप्ट करने के लिए बुल्गारिया पहुंची थी, उस समय बच्चा काफी खराब हालात से गुजर रहा था। कुपोषण से ग्रस्त होने के कारण उसका शरीर विकसित नहीं हो पा रहा था। जिसके चलते बच्चे का वजन सात साल की उम्र में भी केवल 7 पाउंड का था। बच्चे को गोद लेने के बाद उसे बच्चों के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने नली के द्वारा इसे खाना देने की शुरूआत की। काफी देखभाल करने के बाद उसके शरीर में सुधार होने लगा। आज के समय में वह बच्चा काफी बेहतर जिदंगी जी रहा है। अब उस बच्चे का वजन 23 पाउंड का हो चुका है। यह दंपत्ति समाज के लिए एक मिसाल बनकर सामने आए है।