आपने अभी तक सोने से बनी कई चीजों के बारे सुना होगा जैसे की सोने का महल या सोने का सिंघासन या सोने की कुर्सी आदि, पर क्या आप सोने यानी गोल्ड के बने टॉयलेट पोट के बारे में सुना हैं। शायद नहीं सुना हो गा पर आज हम आपको इस सोने से बने टॉयलेट के बारे में ही जानकारी दे रहें हैं।
शायद आप इस बात पर विश्वास न करें पर असल में ऐसा टॉयलेट अमेरिका के म्यूज़ियम में बना है और यह अब पब्लिक के लिए खोल दिया गया है। यह टॉयलेट अमेरिका के न्यूयॉर्क में बना है और इसको देखने के लिए न सिर्फ पब्लिक को आमंत्रित किया गया बल्कि इसको उपयोग करने के लिए भी पब्लिक को कह दिया गया है।
Image Source:
यह टॉयलेट न्यूयॉर्क के सोलोमोन आर गगेनहेम म्यूज़ियम के चौथी फ्लोर पर बने रेस्टरूम में बना हुआ है और इसका उपयोग अब कोई भी कर सकता है। वर्तमान में म्यूज़ियम में आने वाले लोग न सिर्फ इसको देख रहें हैं बल्कि इसका उपयोग भी कर रहें हैं। यह टॉयलेट 18 कैरेट सोने से बना हुआ है। इस सोने के टॉयलेट को इटली के ‘मॉरिज़िओ कैटेलन” ने बनाया है। म्यूज़ियम में लगे इस टॉयलेट के बाहर एक सुरक्षाकर्मी भी खड़ा रहता है। यह बताया जा रहा है कि अमीरी और गरीबी की खाई को पाटने के उद्देश्य को लेकर इस टॉयलेट की शुरुआत की गई है।