भारत की बात करें तो यहां शादी से पहले लड़की द्वारा किसी गैर व्यक्ति के साथ संबंध रखने को बहुत गलत समझा जाता है और शादी से पहले प्रेग्नेंसी की खबर तो समाज में एक अलग ही बवाल खड़ा कर देती है। हालांकि इस प्रकार के मामलों से विदेशी देश भी अछूते नहीं हैं।
आज हम आपको जिस महिला के बारे में बताने जा रहें हैं, वह अपने स्कूल के दिनों में ही महज 15 वर्ष की उम्र में मां बन गई थी। हाल ही में इस महिला ने उस दौरान खुद के साथ हुई सभी ज्यादतियों के बारे में बताया कि उसे उस छोटी उम्र में कितनी मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ता था। आइए अब आपको विस्तार से बताते हैं इस महिला के बारे में।
image source:
15 वर्ष की उम्र में प्रेग्नेंट होने वाली इस महिला का नाम “शेरोन जैबॉर” है। शेरोन मेलबर्न की निवासी हैं। उन्होंने बताया है कि जब वर्ष 1999 में उनका पहला बच्चा हुआ था, उस समय उसकी उम्र महज 15 वर्ष थी। प्रेग्नेंट होने के बाद शेरोन के माता-पिता ने उस पर अबॉर्शन करवाने के लिए काफी दबाव बनाया था, लेकिन शेरोन ने अपने बच्चे को जन्म देने का मन बना ही लिया था।
इसके बाद शेरोन ने एक बच्ची को जन्म दिया, जिसका नाम “सिमॉन” रखा गया। सबसे बड़ी बात यह थी कि इस सारे मामले में शेरोन के बॉयफ्रेंड रेमसे ने शेरोन का साथ नहीं छोड़ा था। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस कपल ने जब 2011 में शादी की थी, तब तक इस कपल के 6 बच्चे हो चुके थे।
शादी के बाद में शेरोन ने 2 और बच्चों को जन्म दिया। इस तरह शेरोन आज 8 बच्चों की मां है। शेरोन कहती है कि शादी से पहले बच्चों को जन्म देने के बाद में उनको लोगों की वजह से काफी मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ा था, लेकिन मां बनने के बाद भी हर महिला कामयाब बन सकती है। आपको बता दें कि शेरोन आज एक मार्केटिंग मैनेजर हैं और खुद का ऑनलाइन बिजनेस भी चलाती हैं।