भारत एक ऐसा देश है जहां पर विश्व की सभी प्रकार समृद्धि एक ही जगह इकट्ठी आपको मिल जाएगी, हालही में भारत में ही 137 वर्ष पुराना मेंढक मिला है। जिसकी खबर काफी वायरल हो रही है, इस मेंढक को देखने के लिए और इसके बारे में जानने के लिए काफी लोग उत्साहित हैं। आपको जानकारी के लिए हम यह बता दें कि इस मेंढक की खोज मशहूर जीवविज्ञानी “सत्यभामा दास बीजू” और उनके सहयोगियों ने की है। सत्यभामा दास बीजू दिल्ली विश्विद्यालय से जुड़े हैं और उनको ‘फ्रॉग मैन इन इंडिया’ भी कहा जाता है, बीजू ने मेंढकों की अब तक ज्ञात 350 प्रजातियों में से 89 प्रजातियों की खोज की है।
Image Source:
137 वर्ष पुराने इस मेंढक की खोज बीजू और उनकी टीम ने पूर्वोत्तर भारत के जंगलों में की है। खोजे गए मेंढक की यह प्रजाति भारत से करीब 137 वर्ष पूर्व लुप्त हो गई थी, पर इसके एक मेंढक को बीजू ने खोज ही लिया है। इस मेंढक की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह मेंढक गाना गाता है। मेंढक के गाने के बारे में बीजू कहते हैं कि “हमने पेड़ की ऊंचाई से एक जादुई संगीत जैसी आवाज सुनी तो निश्चित तौर पर हमें इसकी खोज करनी ही थी।”, वर्तमान में इस मेंढक को एक नई प्रजाति के रूप में वर्गीकृत कर दिया गया है।