मौत के करीब आने पर यह सब दिखाई पड़ने लगता हैं, जानिए इस खबर के बारे में

-

मौत सभी को आनी ही हैं, पर क्या आप जानते हैं कि मौत के करीब आने पर लोगों को क्या क्या दिखाई पड़ने लगता हैं यदि नहीं तो आज हम आपको इस बारे में ही बताएँगे। देखा जाए तो इसके बाद क्या होता हैं इस बात का पता तो जीवन रहते कोई भी नही लगा सका और न ही लगा सकेगा। मगर मरने के अंतिम क्षणों में लोगों के अनुभव जरूर पता लगें हैं।

ये अनुभव न सिर्फ बहुत रोचक हैं बल्कि ज्ञानवर्धक भी हैं। आपको बता दें कि इंग्लैंड के स्टैफ़ोर्डशायर में कार्यरत नर्सों ने इस बात का खुलासा किया हैं कि मौत के अंतिम क्षणों में लोगों को क्या कुछ नजर आने लगाता हैं और उनकी मानसिकता किस प्रकार की हो जाती हैं।

नर्सों ने अपने अनुभव में बताया कि बहुत से लोग मृत्यु के समय डर तथा घबराहट से भर जाते हैं। कुछ लोगों को अपने जीवन में की गई गलतियों का अहसास होता हैं तो कुछ इस दुनिया से विदा होने से पहले स्वर्ग की झलक देख लेते हैं।

Things you experience, when your're about to dieimage source:

रॉयल स्टोक यूनिवर्सिटी के हॉस्पिटल में कार्यरत नर्सों ने भी इस विषय को लेकर अपने अनुभव सांझा किये हैं। इन नर्सों का कहना हैं कि बहुत से लोग अपने आखरी समय में पालतू पशुओं को देखना चाहते हैं तो कुछ एक कप चाय की मांग करते हैं। एक अस्वस्थ दंपति ने अपने बिस्तर को एक दूसरे के पास लगाने की मांग की थी ताकि वे जीवन के अंतिम क्षणों में साथ रह सकें। बहुत से लोग अपने आखरी समय में इस बात का मलाल भी अपने करते हैं कि उनका जीवन काफी छोटा रहा और वे अपने जीवन को पूरी तरह से जी नहीं पाए। इन नर्सों को मृत्यु से डर नई लगता हैं क्योंकि ये ऐसे वातावरण में काम करने की आदी हो चुकी हैं।

ये नर्से मरीजों से मौत के बारे में चर्चा करने को कहती हैं तथा साथ ही उन्हें मरने से न डरने की सलाह भी देती हैं। इनका कहना हैं कि मृत्यु के लिए मनुष्य को तैयार रहना चाहिए। खैर यह तो तय हैं कि मौत तो सभी को आनी ही हैं इसलिए जरुरत हैं इसके प्रति सकारात्मक नजरिया रखा जाए।

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments