गाय और मुस्लिम लोगों को कई बार साथ में जोड़ने की बात दोनों हिन्दू और मुस्लिम दोनों ही पक्षों के लोगों द्वारा कही गई है, पर हालही में हुई घटना यह साबित करती है कि मानव अपने विचार से ही सब कार्य करता है। यह बात सिद्ध की है दो मुस्लिम लड़को ने, जो की बने हैं असल में “गोरक्षक”। जी हां, दो मुस्लिम युवको ने कुछ ऐसा कार्य किया जिससे उनको असल “गोरक्षक” का तमगा मिला है, जो की वास्तव में काबिले तारीफ है। इन दोनों मुस्लिम युवकों के बारे में सोशल मीडिया पर काफी पोस्ट वायरल हो रही हैं। आइए आप भी जानिए इन दोनो के बारे में…
Image Source:
यह घटना है पंजाब के बठिंडा नामक शहर की यहां के मालेरकोटला इलाके में एक गाय चोट लगने की वजह से घायल पड़ी हुई थी, वह इतनी ज्यादा घायल थी की उससे उठा नहीं जा रहा था और इस समय रात में कोई व्यक्ति भी उस स्थान पर नहीं था, सभी सर्दी होने के कारण जल्द ही अपने घरों में बंद हो चुके थे। इसी समय किसी कार्य की वजह से इस स्थान से शम्सुद्दीन चौधरी और मुबीन अहमद नामक दो मुस्लिम युवक गुजर रहें थे, तभी उनकी नजर इस गाय पर पड़ी और इन दोनों ने इस गाय की तुरंत मदद की, जिसके कारण गाय की जान बचाई जा सकी। इस बारे में शम्सुद्दीन चौधरी नामक एक युवक बताते हुए कहते हैं कि “जब मैंने गाय को देखा तो ऐसा लगा जैसे तेजी से आती किसी गाड़ी ने गाय को टक्कर मार दी होगी। मैंने दोस्त मुबीन को फोन कर बुलाया। हम दोनों ने मिलकर पुलिस को कॉल कर गाय को बचाने के लिए कहा। हालांकि, हमें तुरंत कोई जवाब नहीं मिला और मैंने मालेरकोटला के एसडीएम शौकत अगमद परे को कॉल किया।’ एसडीएम ने फोन उठाया और गाय को बचाया जा सका।”