कहते है तस्वीरे एक छाप ही नहीं यादें होती है, जिनमें कुछ फोटो ऐसी होती है जो किसी खास इंवेट के समय सही समय पर खीची गई हो तो एक जोक भी बन जाती है। आज हम ऐसी ही तस्वीरों को आपके सामने दिखा रहे है। जिसे देखकर आप भी कहेगे कि सच में मेरा भारत महान है और यहां पर रहने वाले लोग तो और ज्यादा महान है। जो इस प्रकार की हरकते करने के बाद वही पोज देने को फिर तैयार खड़े हो जाते है। तो आइये देखे कुछ ऐसे ही खास नजारों को जिसे देख आप भी हसीं से लोटपोट हो जायेगें।
 Image Source:
Image Source:
बाबा रामदेव अक्सर कुछ अलग करके सुर्खियों में रहकर मीडिया के समाने आ ही जाते है। इनकी इस फोटो को देखकर कई अलग कमेंट्स काफी सुनने को मिले थे। जिसमें ये मुंबई के एक योग शिविर में शिल्पा शेट्टी के साथ बाबा रामदेव योग के प्रमोशन के लिए आये थें। उन्हीं के साथ बैठकर अपने ऐसे करामात दिखाने लगें कि शिल्पा शेट्टी भी शर्मा गई।
 Image Source:
Image Source:
लालू यादव कभी भैसं को लेकर तो कभी राबड़ी देवी के साथ कई कमाल करते देखे गये है अब ये फोटो कपड़ा फाड़ होली की है। जिसमें लालू जी मस्त होकर होली का मजा उठा रहे है।
 Image Source:
Image Source:
फ्रांस के प्रेसिडेंट फ्रांस्वा ओलांद के साथ पीएम मोदी की यह फोटो चंड़ीगढ़ के रॉक गार्डन की है। भले ही ये फोटो परफेक्ट टाइम क्लिक हो, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे फोटो लेने की होड़ मानकर खूब देख रहे हैं।
 Image Source:
Image Source:
ये हैं हमारे देश के रेल मंत्री सुरेश प्रभू अब इनके लिए क्या बोले, ये गये थे योगा करने नींद्रासन के आसन में समाहित होकर सो ही गये, फिर तो ऐसे सोये कि इन्हें उठाने के लिए वहां के मौजूद लोगों को पास जाना पड़ा।
 Image Source:
Image Source:
अरविन्द केजरीवाल के आये दिन होने वाले धरने को लेकर अब जनता भी परेशान होने लगी थी इसलिए तंग आकर केजरीवाल जी को हटाते हुए की ये पिक्स मीडिया पर खूब वायरल हुई हैं।
 Image Source:
Image Source:
राहुल गांधी की पिक्स की बात करें तो यह पहला माजरा नहीं है कि जब वो संसद में जाकर सो ना रहे हो, इससे पहले भी वो ऐसी ही फोटोज से चर्चित हो चुके है।
 Image Source:
Image Source:
अब भारत में तो आपने देखा ही ओबामा के पीछे चल रहे इस अजूबे को देखकर आप क्या कहेगें।

