कब्रिस्तान में मुर्दों के साथ पार्टियां सेलिब्रेट करते हैं ये लोग

-

अभी तक आपने लोगों को कई जगह पार्टियां मनाते हुए सुना होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां के लोग पार्टियां मनाने कब्रिस्तान जाते हैं और मुर्दों के साथ पार्टियां सेलिब्रेट करते हैं। आपको सुनकर शायद हमारी बातों पर यकिन नहीं हो रहा होगा। तो जान लीजिए की ग्रीक में एक रिजाना नाम का गांव हैं। जहां के लोग हर साल ईस्टर के बाद आने वाले रविवार को कब्रिस्तान में इकट्ठे होते हैं। इस दौरान वह अपने साथ काफी सारा सामान, कुर्सी, टेबल तक साथ लाते हैं। साथ ही अपने पहचान वाले लोगों की कब्रों पर बैठकर उनके साथ पार्टी को इन्जॉय करते हैं।

picnic with the dead1Image Source:

अब आपके दिमाग में ये सवाल जरूर घूम रहा होगा कि आखिर वह ऐसा क्यों करते हैं। तो जान लीजिए कि इस दिन को वह उदासी नहीं बल्कि एक खुशी के रूप में सेलिब्रेट करते हैं। साथ ही मीट बॉल्स और रसियन वोटका के साथ एक काफी शानदार पार्टी कब्रिस्तान पर आकर करते हैं। इस दिन को सेंट थॉमस संडे भी कहा जाता है। जिसके लिए वह पहले कब्रिस्तान को फूलों से सजाते है। उनके बच्चे भी उन कब्रों पर खेलते हैं। दरअसल बता दें की पोंटिक ग्रीक के मुताबिक वह अपने पुर्वजों को सम्मान देने के लिए इस दिन को ऐसे मनाते हैं। इस दिन दूर-दूर से आए लोग रिजाना आते हैं। लोगों को लाने के लिए यहां पर बस का इंतजाम तक किया जाता है।

picnic with the dead2Image Source:

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments