पिछले 35 सालों से सिर्फ 1 रूपए में गरीब लोगों को भोजन दे रहें हैं ये लोग, जानें इनके बारे में

-

आपने अम्मा थाली तथा दीन दयाल रसोई के बारे में तो पढ़ा ही होगा, पर मध्य प्रदेश में एक ऐसी संस्था भी है जो पिछले 35 वर्षों से गरीब लोगों को महज 1 रूपए में भोजन करा रही है। जी हां, आज हम आपको जिस संस्था के बारे में बता रहें हैं वह कोई सरकारी संस्था नहीं है लेकिन फिर भी वह पिछले 35 वर्षों से गरीब लोगों को भोजन करा रही है।

आपको हम बता दें कि इस संस्था का नाम “सार्वजानिक सेवा समिति” है। यह संस्था मध्य प्रदेश के विदिशा में है। इस संस्था की शुरूआत असल में उस समय हुई थी जब आपातकाल देश में लगा हुआ था। उस समय कुछ लोग फल लेकर गरीब लोगों की बस्तियों में जाते थे। इसके बाद में 21 सितंबर 1983 को मारवाड़ी धर्मशाला के एक कमरे में भोजनालय बनाकर इस शुरूआत को आगे बढ़ाया गया।

these people have been feeding poor people for 35 years and charging only 1 rupeeimage source:

यहां से गरीब तथा मरीज लोगों को महज एक रूपए में ही भोजन दिया जाता था। बाद में यह सेवा मात्र अस्पताल के रोगियों के लिए ही सुरक्षित कर दी गई। कुछ समय बाद प्रशासन की मदद से जिला अस्पताल के परिसर ने संस्था ने अपना भोजनालय खोल लिया और यहीं से मरीज लोगों तथा उनके परिजनों को भोजन वितरित करने का कार्य शुरू हो गया। आपको हम बता दें कि इस वर्ष इस संस्था को 35 वर्ष पूरे हो गए हैं।

इस संस्था के संस्थापक अध्यक्ष रहे रामेश्वर दयाल बंसल कहते हैं कि “एक थाली पर कम से कम 12 से 13 रूपए का खर्च आता है पर हम उसको महज एक ही रूपए में देते हैं। बहुत से लोग अपने प्रियजनों की याद में लोगों को भोजन कराने हेतू पैसे देते हैं और कई लोग जन्मदिन आदि अवसरों पर भी संस्था को पैसे देते हैं। इन सभी का पैसा लोगों को भोजन कराने में लगा दिया जाता है। इस संस्था को जब शुरू किया गया था, तब हमारे पास महज 3 हजार रूपए थे, पर अब संस्था के पास 35 लाख रूपए की धनराशि है।”, इस प्रकार से देखा जाए तो लोगों और समाज की भलाई के लिए शुरू किया गया यह कार्य प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments