हाल ही में अपने देश में ट्रिपल तलाक को बैन कर दिया गया है, पर कुछ ऐसी मुस्लिम महिलाएं भी हैं, जो ट्रिपल तलाक होने के बाद भी अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में फेमस हैं। जी हां, हम आपको कुछ ऐसी अमीर तथा खूबसूरत महिलाओं के बारे में बताने जा रहें हैं जो ट्रिपल तलाक का दंश झेल चुकी हैं, पर आज भी ये महिलाएं दुनियाभर में फेमस हैं।
आपको हम यहां सबसे पहले यह बता दें कि ट्रिपल तलाक का शिकार हुई महिलाओं के लिए कुछ देशों में आज भी कोई सुनवाई नहीं है और ऐसे देशों में अरब सबसे पहले नंबर पर है। आपको जानकर हैरानी होगी कि ट्रिपल तलाक की शिकार हुई महिलाओं में अरब की रॉयल प्रिंसेस तक हैं। आज हम आपको यहां कुछ ऐसी ही महिलाओं के बारे में जानकारी दे रहें हैं।
1 – प्रिंसेज अमीरा अल तावील –
 image source:
image source:
ये सऊदी की रॉयल फैमली की प्रिंसेस हैं। इनकी कुल प्रॉपर्टी 1.8 करोड़ डॉलर की है। आपको बता दें कि इन्होंने अपनी उम्र से 30 वर्ष बड़े अरब के प्रिंस “अलवालीन बिन तलाल” से शादी की थी और शादी के महज 2 वर्ष बाद ही अलवालीन बिन तलाल ने प्रिंसेज अमीरा को तलाक दे दिया था।
2 – क्रिस्टीना एस्ट्राडा –
 image source:
image source:
क्रिस्टीना अमेरिका की एक सुपर मॉडल रही हैं। इनकी प्रॉपर्टी 5.3 करोड़ यूरो की है। क्रिस्टीना ने 2001 में सऊदी के सबसे अमीर व्यक्ति “वालिद जफाली” से शादी की। 25 वर्षीय क्रिस्टीना 60 वर्षीय वालिद जफाली की दूसरी पत्नी थी। बाद में वालिद जफाली ने लेबनान की मॉडल “लुजाइन अदादा” से शादी कर ली थी और क्रिस्टीना एस्ट्राडा को तलाक दे दिया था।
