आज के दौर में काफी बड़ी संख्या में लोग अंडे को खाद्य पदार्थ के रूप में उपयोग करते हैं, पर अब उन सभी को सावधान होने की जरुरत है, क्योंकि अब बाजार में आ गया है रासायनिक अंडा। जी हां, बाजार में अब आ चुका है रासायनिक अंडा, जानकारी के लिए आपको हम यह भी बता दें कि यह रासायनिक अंडा भारत में नहीं बना है और न ही यह भारत में निर्मित किया जाता है। सोशल मीडिया की मानें तो यह एक चायनीज अंडा है और इसको चीन भारत में लोगों की सेहत बिगाड़ने के लिए भेज रहा है।
Image Source:
असल में सही बात यह है कि सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से एक अंडे की पोस्ट लगातार आ रही है, जिसमें चायनीज अंडे से सावधान रहने के लिए बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर पोस्ट के रूप में तेजी से फैली इस खबर के बारे में अभी यह नहीं पता लग पाया है कि यह सही है या नहीं, पर केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्यों को यह निर्देश भेजें जा चुकें है कि इस प्रकार के किसी भी नकली अंडे के प्रति वे सावधान रहें। इसके बाद में छत्तीसगढ़ सरकार ने भी अपने सभी जिलों में इस बात की सूचना पंहुचा दी है। जिसके बाद में अंडों की जांच शुरू हो गई है, पर अभी तक कोई भी केस नहीं मिल पाया है। जानकरी के लिए हम आपको यह भी बता दें कि इस कृत्रिम अंडे के मामले को अब सरकार ने भी अपने संज्ञान में ले लिया है, पर अभी तक कोई भी इस प्रकार का केस नहीं पाया गया है। खैर, जो भी हो भले ही अभी तक किसी कृत्रिम अंडे का कोई केस न आया हो, पर हमें इसके प्रति जागरूक रहना ही चाहिए।