बिना सिर-आंखों वाली बच्ची को जीवन दे रहें हैं बौद्ध भिक्षु

0
481

पूर्ण रूप से किसी अविकसित बच्चे का पैदा होना लोगों के लिए जहां आश्चर्य का विषय बन जाता है, तो वहीं दूसरी ओर इन बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए भी इनके मां बाप को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वहीं जब बात किसी गरीब के घर की हो तो उसकी मजबूरी के समाने ऐसे बच्चे काफी भारी पड़ जाते है। ऐसे ही गरीब परिवार में जन्मी एक बच्ची का शरीर काफी भी अद्भुत है। जन्म से ही विकलांग इस बच्ची की आंख और सिर बन ही नहीं पाए है। लेकिन अब इस बच्ची की देखभाल का जिम्मा बौद्ध भिक्षुओं ने उठा लिया है।

बताया जाता है गंभीर रूप से विकलांग इस बच्ची का जन्म थाईलैंड के Sayaburi में हुआ है। नूरफाहा नाम की इस पीड़ित बच्ची के परिवार में चार भाई-बहन हैं, जो फिलहाल पढ़ाई करते हैं। पिता किसी कारखाने में मामूली सी नौकरी करते हैं, जिससे घर का खर्च भी बड़ी मुश्किलों से चल पाता है। जिस कारण से वो इस बच्ची के इलाज में भी असमर्थ है।

disabled-baby1Image Source:

इस बच्ची की आंख और सिर ना बनने के कारण इसे जीवित रखने के इलाज में काफी खर्चा उठाना पड़ रहा है, क्योंकि इसका नियमित रूप से इलाज के साथ कई ऑपरेशन कराने की भी जरूरत है। इस बच्ची की देखभाल के लिए बौद्ध भिक्षु Bhin, (समाज सेवी) ने पूरी जिम्मदारी ली है। बौद्ध भिक्षु के अन्य साथी इस बच्ची की पूरी देखभाल करने के साथ ही, इसकी दवाई तक का खर्च उठाने के लिए तैयार हैं। वो लोग बच्ची को एक ट्यूब की मदद से दूध पिलाते है। इस बच्ची की खबर सोशल मीडिया में फैलते ही अब लोगों ने भी बच्ची के इलाज के लिए मदद करना शुरू कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here