देश की सुरक्षा के लिये 55.9 डिग्री टेम्परेचर में खड़े है ये BSF के जवान

-

हमारे देश की ताकत है ये वीर सेना जिसके दम पर पूरा देश निश्चिंत होकर जी रहा है। जो दिन से लेकर रात तक पहरा देकर शत्रुओं से देश की रक्षा करते है। चाहे फिर वो भीषण गर्मी हो या फिर शरीर के रक्त को जमा देने वाली ठंड इनके समाने मौसम की आधीं भी अपनी दिशा मोड़ ले जाती है। इस प्रकार राजस्थान के जैसलमेर से लगी भारत-पाक सीमा पर तैनात सेना उस समय भी अपना मोर्चा बखूबी संभाल रही थी, जब तापमान का पारा 55.9 डि.से. को भी पार कर रहा था। देश की सुरक्षा में लगे हमारे देश के वीर जवान जलती रेत में कहर बरसाती भीषण गर्मी और शरीर को जला देने वाली धूप में भी सर्वाइव करने को मजबूर है। जाने इनके बुंलद हौसलों के बारे में….

थार का रेगिस्तान इन दिनों 54 डिग्री के तापमान से जल रहा है। ऐसे में वहा पर तैनात सेना बुलंद हौसले के साथ देश की सीमा की रक्षा कर अपना मोर्चा सभाले खड़ी है। जिनके चेहरे पर किसी भी प्रकार की शिकन नहीं है। बस दिल में देश की रक्षा का जुनून और उसी जुनून के साथ वो हर मौसम के हर कहर को झेल जाने को तैयार है।

indian-army-soldiers-protect-borders-in-50-degree-temperature-on-lemonade-72241Image Source :http://www.firstindianews.com/

किस प्रकार रहते है ये जवान…

भारत पाक की सीमा पर लगी अनेक चौकियों में गर्मी के दौरान बढ़ा पारा 55 डि.से. को भी पार कर चुका है। यहां पर तैनात जवान सिर पर सूती कपड़ा बांधकर भीषण गर्मी में ऊंटों पर बैठकर गश्त लगाने निकल पड़ते है। इस जलती रेत और गर्मी की लू से बचने के लिये वो बोतल में ठंडा पानी साथ में प्याज और नींबू हमेशा अपने पास रखते हैं। इसके अलावा शरीर में पानी की कमी ना हो इसके लिये वो ग्लूकोज से भरा पैकेट भी अपने साथ ले जाते है। गर्मी के समय में सलाद का सेवन कर अपने शरीर की देखभाल करते है और सूखी घास से बने मचान में रहकर अपने को धूप से बचाते है।

यूं बढ़ रहा है तापमान

राजस्थान के जैसलमेर में बढ़ा तापमान का पारा 55.9 डिग्री को पार कर चुका है। इन क्षेत्रों के समीप लगी कई सीमा चौकियों का दिन में 1.41 बजे तक तापमान जहां 50 डिग्री तक रहता है। वहीं शाम को 4.55 के समय पर यह बढ़कर 54 डिग्री तक पहुंच जाता है।

Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttp://wahgazab.com
कलम में जितनी शक्ति होती है वो किसी और में नही।और मै इसी शक्ति के बल से लोगों तक हर खबर पहुचाने का एक साधन हूं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments