दिल्ली में डेंगू के डंक ने 19 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

-

आज दिल्ली पर डेंगू का प्रकोप तेजी से अपने पैर फैला रहा है। अब हर अस्पताल में इसके मरीज भारी तदाद में देखे जा सकते हैं। इसके फैलते डंक ने ना जाने कितने लोगों को अपने आगोश में भर लिया है। आज अगर इसका आंकड़ा देखा जाए तो डेंगू ने 19 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने भी इस मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि 19 साल में डेंगू के इतने मामले कभी सामने नहीं आये हैं।

Original Title: Aa_FC3_58a.jpgImage Source: http://cache.pakistantoday.com.pk/

साल 2010 तकरीबन 6259 मामले सामने आए थे। जिसमें कि 8 लोगों की मौत हुई थी। तो वहीं 2011 में 1131 मामले आये और 8 लोगों को मौत का सामना करना पड़ा था। 2013 में 2093 मामले सामने आये और 2015 में यह बढ़कर 10683 तक पहुंच चुका है। जिसमें हाल ही में आए आंकड़े के अनुसार 85 लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन अब डॉक्टर भी इससे हार मानने लगे हैं और उनका मानना है कि इस साल के आंकड़े को देखकर लगता है कि डेंगू अब बेकाबू हो गया है। प्रशासन के छिड़कव जैसे असान उपायों से छुटकारा नहीं पाया जा सकता है। डेंगू ने अपने ढंक से 19 साल के इस पुराने रिकॉर्ड को तोड़ ये साबित कर दिया कि हमारा देश इस बीमारी से निपटने के लिए पहले से कितना तैयार था। अगर पहले से बंदोबस्त कर किया गया होता तो इस बीमारी का खतरा आज इतना नहीं बढ़ता।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments